Uttarakhand GK In Hindi Set 7 Asked Question Paper

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए हमसे जुड़े -
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
टेलीग्राम एप्प से जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
हमें ट्विटर (Twitter) पर फॉलो करने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
हमारे इंस्टाग्राम पेज़ को फॉलो करने के लिए इस लिंक को क्लिक करे
हमारे यूट्यूब पेज से जुड़ने के लिए के लिए इस लिंक को क्लिक करे
Uttarakhand GK In Hindi Set 7 Asked Question Paper
Here we have collected some important General Knowledge question related to Uttarakhand GK (Uttarakhand General Knowledge) which will cover Uttarakhand Group C exam, Uttarakhand LT Exam, Uttarakhand forest guard GK and many other competitive exam related to Uttarakhand .
1.’अल्मोड़ा अखबार’ का प्रकाशन किस वर्ष में हुआ?
(a) 1862 ई.
(b) 1852 ई.
(c) 1871 ई.
(d) 1876 ई.
उत्तर -(c)
2. महात्मा गांधी ने ‘अनाशक्ती योग टीका’ कहां लिखी थी?
(a) हरिद्वार
(b) कौसानी
(c) अल्मोड़ा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(b)
3. तपोवन में तपस्या किसने की थी?
(a) लक्ष्मण ने
(b) राम ने
(c) कृष्ण ने
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(a)
4. किस स्थान से भागीरथी को गंगा के नाम से जाना जाता है?
(a) चमोली
(b) रूद्रप्रयाग
(c) देवप्रयाग
(d) पौड़ी
उत्तर -(c)
5. उत्तराखण्ड राज्य में आपातकालीन चिकित्सा सेवा योजना 108 कब शुरू हुई?
(a) 2008 में
(b) 2012 में
(c) 2010 में
(d) 2014 में
उत्तर -(a)
6. उत्तराखण्ड में जड़ी बूटियों की प्राप्ति होने वाली किस्में लगभग कितनी है?
(a) 320
(b) 500
(c) 270
(d) 250
उत्तर -(b)
7.’ हिमालय बचाओ देश बचाओ ‘ का नारा किसने दिया था?
(a) सुन्दर लाल बहुगुणा
(b) मोलाराम
(c) नन्द लाल भारती
(d) गोविन्द वल्लभ पंत
उत्तर -(a)
8. वनो की नीलामी के विरोध में राज्य स्तरीय आन्दोलन कब से कब तक चला?
(a) 1977-1978
(b) 1965-1966
(c) 1982-1983
(d) 1996-1997
उत्तर -(a)
9. चन्द्र वंश का अन्तिम राजा कौन था?
(a) दीप चन्द्र
(b) महेन्द्र चन्द्र
(c) मोहन चंद्र
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(b)
10. प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खिरसू कहां स्थित है?
(a) टिहरी
(b) पौड़ी
(c) उत्तरकाशी
(d) रुद्रप्रयाग
उत्तर -(b)
11. चितई मन्दिर कहां स्थित है?
(a) अल्मोड़ा
(b) चमोली
(c) बागेश्वर
(d) पिथौरागढ़
उत्तर -(a)
12. जागेश्वर धाम उत्तराखण्ड के किस जिले में स्थित है?
(a) चलोमी
(b) अल्मोड़ा
(c) पिथौरागढ़
(d) नैनीताल
उत्तर -(b)
13. उत्तराखण्ड राज्य में वन नगर किसे कहा जाता है?
(a) देहरादून
(b) कुमाऊं
(c) टिहरी
(d) पौड़ी
उत्तर -(a)
14. उत्तराखण्ड राज्य में ‘ छोटा कश्मीर ‘ किस स्थान को कहा जाता है?
(a) मसूरी
(b) पिथौरागढ़
(c) नैनीताल
(d) अल्मोड़ा
उत्तर -(b)
15. उत्तराखण्ड में तालो का प्रदेश किस जिले को कहा जाता है?
(a) पिथौरागढ़
(b) बागेश्वर
(c) अल्मोड़ा
(d) नैनीताल
उत्तर -(d)
16. उत्तराखण्ड राज्य का लगभग कितने प्रतिशत भाग पर्वतीय है?
(a) 88 प्रतिशत
(b) 50 प्रतिशत
(c) 70 प्रतिशत
(d) 80 प्रतिशत
उत्तर -(a)
17. प्राकृतिक रूप से निर्मित पाताल भुवनेश्वर क्या है?
(a) नदी
(b) गुफा
(c) पर्वत
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर -(b)
18. उत्तराखण्ड में कौन सी जन जाति राजस्थान से आकर बस गई है?
(a) जौनसारी
(b) बुक्सा
(c) थारू
(d) भोटिया
उत्तर -(c)
19. उत्तराखण्ड में पहला राजकीय मेडिकल कॉलेज कहां स्थापित किया गया है?
(a) श्रीनगर में
(b) चमोली में
(c) चम्पावत में
(d) पिथौरागढ़ में
उत्तर -(a)
20. उत्तराखण्ड भारत के किस भाग पर स्थित है?
(a) पूर्वी
(b) उत्तरी
(c) पश्चिमी
(d) दक्षिण
उत्तर -(b)
Read More::
Uttarakhand Gk Set 1 [15 question] | Uttarakhand General Knowledge 2020
Uttarakhand GK In Hindi Set 2 [2020]
Uttarakhand GK In Hindi Set 3 [2020]
Uttarakhand GK In Hindi Set 4 [2020]
Uttarakhand GK In Hindi Set 5 [2020]
GK for Uttarakhand In Hindi Set 6 [2020]