उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन कैसे चेक करें, परिवार नकल डाउनलोड करें

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल: देशभर में डिजिटलीकरण की प्रक्रिया तेजी से प्रारंभ हो गई है। इसी बात के मद्देनजर प्रदेश में भी उत्तराखंड परिवार रजिस्टर ई डिस्टिक उत्तराखंड पोर्टल को लांच कर दिया गया है। आज हम जानेंगे उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में। जैसे – उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल क्या होता है? इसका उद्देश्य क्या है? इसकी क्या विशेषताएं हैं? इसको कैसे देखते हैं? 

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल क्या है?

 परिवार रजिस्टर नकल एक बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। इसमें प्रत्येक परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी दी गई रहती है। इसमें परिवार के सदस्यों का नाम जन्म तिथि तथा लिंग दिया रहता है। उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल के लिए ई डिस्टिक उत्तराखंड पोर्टल को लांच किया है। अब किसी को भी प्रदेश में परिवार रजिस्टर नकल निकालने के लिए सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नही होगी। e-district पोर्टल पर ही परिवार नकल आसानी से निकल जाएगी। इससे समय की भी बचत होगी और पैसे की भी।

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल में दी गई जानकारियां – 

 प्रत्येक परिवार के लिए उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल में निम्नलिखित जानकारियां दी रहती हैं जैसे – 

  • परिवार के मुखिया का नाम
  • पिता का नाम 
  • लिंग
  •  जन्मतिथि 
  • ब्लॉक/ तहसील/ जिला
  •  जाति/ उपजाति
  •  आयु 
  • पूरा पता 
  • शिक्षा, शिक्षित है अथवा नहीं
  •  व्यवसाय 
  • धर्म 
  • ग्राम / पंचायत

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल का उद्देश्य ? 

प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक परिवार के लिए परिवार रजिस्टर नकल का प्रमुख उद्देश्य परिवार के सभी सदस्यों का विवरण देना है। परिवार रजिस्टर नकल कई सारी सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए एक बेहद आवश्यक दस्तावेज माना जाता है। प्रदेश सरकार के इस प्रयास से अब प्रदेश के नागरिकों को परिवार रजिस्टर नकल निकलवाने के लिए किसी सरकारी कार्यालय का बार बार चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। ई डिस्टिक  पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन परिवार रजिस्टर नकल देखा जा सकेगा। इससे पारदर्शिता भी आएगी।

amazonsell

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल की विशेषता –

  • उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल में परिवार के सभी सदस्यों का पूरा विवरण दिया रहेगा। 
  • उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल का प्रयोग एक आवश्यक दस्तावेज के रूप में प्रयोग किया जा सकता है।
  •  परिवार रजिस्टर नकल का इस्तेमाल करके प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है।
  •  इस दस्तावेज की जरूरत छात्रवृत्ति प्राप्त करने के समय भी होती है।
  • जमीन खरीदने के लिए भी परिवार रजिस्टर नकल की आवश्यकता होती है।
  •  उत्तराखंड के नागरिक ई डिस्टिक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन परिवार रजिस्टर नकल देख सकेंगे।
  • प्रदेश में पेंशन का लाभ उठाने के लिए भी परिवार रजिस्टर नकल की आवश्यकता होती है।
  •  परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन किये जाने से प्रदेशवासियों के समय और बचत दोनों होगी।
  •  परिवार रजिस्टर नकल के माध्यम से प्रदेश के सभी ग्राम पंचायत सदस्य की जनसंख्या की भी जानकारी हासिल की जा सकेग

ऐसे ऑनलाइन देखें परिवार रजिस्टर नकल –

  • सबसे पहले कि डिस्टिक पोर्टल उत्तराखंड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  •  होम पेज पर सर्विस में से एक टैब पर क्लिक करें।
  •  फैमिली रजिस्टर के लिंक पर क्लिक करें
  •  एक नया पेज खुलेगा जिसमें जिला ब्लाक ग्राम पंचायत का चुनाव करें 
  • अपने परिवार के मुखिया का नाम डालें
  •  इसके बाद सर्च पर क्लिक करें 
  • आपके सामने परिवार की पूरी जानकारी आ जाएगी 
  • आप इसे डाउनलोड करके प्रिंट भी कर सकते हैं। 
यह भी देखे : उत्तराखंड मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2021: प्रवासी स्वरोजगार योजना क्या है? उद्देश्य, पात्रता, व कैसे करे रजिस्ट्रेशन

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!