Places to visit in Nainital in 2 Days| जाने नैनीताल के बारे में 5 दिलचस्प और अज्ञात तथ्य

जाने नैनीताल के बारे में 5 दिलचस्प और अज्ञात तथ्य | Places to Visit in Nainital

हिमालय के बीच बसी हुई झील सिटी नैनीताल के बारे में कौन नहीं जानता हर साल लाखों पर्यटक इस खूबसूरत शहर के दीदार करने के लिए दूर दूर से यहाँ आते हैं आप में से बहुत से नैनीताल के प्रमुख पर्यटक आकर्षण (Nainital places to visit) के बारे में पहले से ही जानते होंगे , लेकिन ऐसे कई तथ्य हैं जो इस शहर के बारे में शायद आप नहीं जानते हैं | इस पोस्ट मे हम आपको कुछ दिलचस्प और अज्ञात तथ्यों से रूबरू करवाएंगे |

Places to visit in Nainital

1. Reason behind the Name

nainital places to visit

Source : Google search

हिंदू ग्रंथों के अनुसार, राजा दक्ष की बेटी सती ने महादेव या शिव से शादी की थी तब दक्ष ने दामाद के रूप में शिव का स्वीकार नहीं किया, और जब उन्होंने एक विशाल ‘यज्ञ’ का आयोजन किया तो उन्होंने भगवान शिव और सती को छोड़कर सभी देवताओं को आमंत्रित किया पर सती ने शिव के आदेश को ना मानते हुए अपने पिता के घर गई , जहां दक्ष ने शिव का अपमान किया। सती इसे सहन नहीं कर सकी , इसलिए वह ‘यज्ञ’ को असफल बनाने के लिए आग में कूद गई,

सती के बलिदान की बात सुनकर शिव जी क्रोध से आगबबूले हो गये और अपने गणों के साथ ‘यज्ञ’ स्थल पर पहुंच गये और दक्ष के यज्ञ को नष्ट कर दिया तभी उन्होने सती के जले हुए शरीर को उठाया और पूरे ब्रह्माण्ड में घूमने लगे। जहां भी सती के शरीर का कोई भी हिस्सा पृथ्वी पर गिर गया, वहां ‘शक्तिपीठ’ बन गये और इसी समय सती की बाईं आँख उस जगह में गिर गयी थी जहां नैनीताल अब स्थित है। ऐसा माना जाता है कि सती के आँसू से नैनी झील का निर्माण हुआ था।

2. Upper Mall and Lower Mall

Nainital Mall Road

Source : Google search

इस पहाड़ी स्टेशन मे में दो रोड्स हैं जिन्हे – ऊपरी मॉल और लोअर मॉल रोड कहा जाता हैं, जो ब्रिटिश समय के दौरान निर्मित है। अपर मॉल रोड ब्रिटिश लोगों के उपयोग के लिए था, जबकि लोअर मॉल रोड को सामान्य भारतीयों द्वारा इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई थी। अगर कोई भारतीय ऊपरी मॉल रोड पर गया तो उसे दंडित किया जाता था ।

Nainital places to visit in 2 days

3. Tallital and Mallital

nainital places to visit

Source : Google search

कुमाउनी भाषा में, तल्ली का मतलब नीचे और मल्ली का मतलब ऊपर से है, इसलिए झील के नीचे के क्षेत्र को तल्लीताल कहा जाता है और ऊपर के क्षेत्र को मल्लीताल कहा जाता है।

4. Lake District of India

Nainital Lake

इसे भारत का झील जिला भी कहा जाता हैं क्योकि यहां कई ताजे पानी के झील हैं जैसे की भीमताल सातताल नौकुचियाताल आदि |

5. Railroad’s incomplete dream (रेल-मार्ग का अधूरा  सपना )

places to visit in nainital

ब्रिटिशर नैनीताल को रेलवे से जोड़ना चाहते थे पर सर्वेक्षण से पता चला कि नैनीताल में भूस्खलन की बहुत संभावना थी, इसलिए इसके लिए विशेष तकनीक का इस्तेमाल करना पढता हालांकि, इससे पहले कि इस योजना को अंतिम रूप दिया जा सके, भारत ने स्वतंत्रता प्राप्त की और रेलवे द्वारा काठगोदाम के साथ नैनीताल को शामिल करने का सपना सपना ही रह गया ।

अगर आप भी नैनीताल घूमना चाह रहे हो तो इन 4 चीजों को पैक करना ना भूले!

1.शॉल, मोजे, जैकेट, दस्ताने और एक मफलर जैसे कुछ गर्म कपड़े ले जाएं।

2.ट्रेकर्स के लिए जूते

3.पर्याप्त कैरीबैग

4.Selfie Stick off-course

अगर आपको यह पोस्ट पसन्द आये तो प्लीज कमैंट्स करे और यह बताये की आपको नैनीताल क्यों पसंद है अगर आप वहां घूमे हो तो आपको वहां की कोनसी चीज पसंद आई ताकि और लोग भी वहाँ जाये और उसे देखे|

Read More  Article:

Pahari Jokes Garhwali Jokes
उत्तराखंड की देवभूमि में रचे बसे काफल की मार्मिक कहानी उत्तराखण्ड का इतिहास

 

 

Piyush Kothyari

Hi there, I'm Piyush, a proud Uttarakhand-born author who is deeply passionate about preserving and promoting the culture and heritage of my homeland. I am Founder of Lovedevbhoomi, Creative Writer and Technocrat Blogger.

Related Articles

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!