2024 में एक यादगार यात्रा के लिए उत्तराखंड में घूमने लायक 7 जगहें

उत्तराखंड में बहुत सी ऐसी जगह है। जहां पर हम घूमने के लिए जा सकते हैं।

हमारे देश में बहुत से ऐसी जगह है।जहां पर हम लोग घूमने के लिए जाते हैं। उत्तराखंड का नाम तो सभी जानते हैं लेकिन बहुत से कम लोग ऐसे होंगे जो जिन्हें ये नहीं पता होगा कि उत्तराखंड में बहुत सी ऐसी जगह है। जहां पर हम घूमने के लिए जा सकते हैं। आज से कुछ साल पहले उत्तराखंड का नाम उत्तरांचल था। उत्तराखंड उत्तर भारत का ही एक राज्य है जिसे देवभूमि के नाम से लोग जानते हैं।

उत्तराखंड पहाड़ी इलाका है जो उत्तर में चीन और पूर्व में नेपाल के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है।यह विशाल हिमालयी क्षेत्र प्रकृति की सुंदरता और देवताओं के प्रति समर्पण को प्रदर्शित करता है। इसके दो मुख्य क्षेत्र है गढ़वाल और कुमाऊं ,जिनमें पहाड़ों, घाटियों, नदियों, झीलों, ग्लेशियरों और कई पवित्र मंदिरों का आकर्षण है। दुनिया भर से पर्यटकस्कीइंग,वन्यजीव,अभयारण्यों, रिवर राफ्टिंग, ध्यान और चार धाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आते हैं।

ऋषिकेश

Interesting Facts About Rishikesh
Source : Google Search

ऋषिकेश उत्तराखंड के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है। यह हिमालय की तलहटी में बसा हुआ है ऋषिकेश ऋषियों योग साधकों और तीर्थ यात्रियों का केंद्र माना जाता है जो नदी के किनारे बसा हुआ है।ऐसा कहा जाता है कि ऋषिकेश अपने शांत मंदिरों और रिवर ,जंपिंग ट्रेकिंग ,विशाल झूले साहसिक खेलों के लिए अत्यधिक लोकप्रिय है।यह हिमालय के पास स्थित है इतना ही नहीं ऋषिकेश में पवित्र गंगा नदी भी बहती है।यहां पर लोग तीर्थ यात्रा और कल्याण के लिए आते हैं ।

Lakshman Jhula: Rishikesh's Iconic Bridge - Rajaji Jungle Safari
Source : Google Search

यहां पर जुड़वा पुल राम और लक्ष्मण झूला है क्योंकि यह पुल गंगा के ऊपर 750 फीट पर स्थित है। ऋषिकेश में विभिन्न घाटियों पर पवित्र गंगा की पूजा भी की जाती है। ऋषिकेश में शिक्षा ग्रहण करने वाले बहुत सारे संस्थान भी है  ऋषिकेश आयुर्वेद के लिए भी प्रचलित है।परमार्थ निकेतन में गंगा आरती और त्रिवेणी घाट पर एक अलग अनुभव लोगों को महसूस होता है।यहां के क्षेत्र को रोशनी करने के लिए पवित्र गंगा नदी के पर सैकड़ो जले हुए दिए तैरते और घटिया और मंत्रों की आवाज से इस जगह पर एक आनंदमय आध्यात्मिक अनुभव करती है।

नैनीताल

नैनीताल उत्तराखंड में  स्थित है यहां पर बहुत से लोग घूमने और दर्शन करने के लिए जाते हैं इसलिए यह दर्शनीय हील  स्टेशनों के रूप में सबसे अच्छी जगहो में से एक माना जाता है। अगर आप नैनीताल घूमने जाना चाहते हैं तो आप जनवरी से मार्च महीने में यहां घूमने जा सकते हैं क्योंकि इस समय यहां पर अत्यधिक बर्फबारी होती है। इसके साथ  नैनीताल बहुत सुंदर और शांत जगह है। इसलिए यहां लोगों को घूमने काफी पसंद होता है।हर साल यहां पर्यटकों की भारी भीड़ भी देखने को मिलती है। नैनीताल कई पर्यटन स्थलों को समेटे हुए तथा अपनी झीलों के लिये जाना जाता है। इसके नैनीताल कई झीलों से घिरा हुआ भी है। तथा यहां पर हिल स्टेशनों के चारों ओर बर्फ़ से ढकी विशाल पहाड़ी चोटियाँ हैं। जो समुद्रतल से 7,000 फिट की उचाईं पर स्थित हैं। नैनीताल का मुख्य केंद्र यहां का आँखों के आकार वाली एक प्राकृतिक ताजा झील है। आँखों के आकार की यह झील कुमाऊँ क्षेत्र की सबसे प्रसिद्ध झीलों में से एक है।

Nainital : A beautiful lake and seven hills - Stamped Moments
Source : Google Search

यहां पर नौका विहार, पिकनिक, शाम को घूमने के लिये सबसे अच्छा स्थान है। तथा नैनीताल झील सात चोटियों से घिरी हुई एक मनमोहक जगह है। आप यहां पर पहाड़ों पर घूमने के लिये ट्रेकिंग का मजा ले सकते हैं साथ ही झील घूमने के लिए नाव की सवारी कर सकते हैं। बगल में हिमालय के ऊँचे पहाड़ों से घिरे हुए नैना देवी मन्दिर में भी दर्शन व पूजा अर्चना कर सकते हैं। यह भारत में सबसे पवित्र व लोकप्रिय 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है। जो माँ नैना देवी का मन्दिर है। इसके साथ ही आप नैनीताल में और भी प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर घूम सकते हैं। जैसे- जीबी पंत हाई एल्टीट्युड चिड़ियाघर, इको केव गार्डेंन, नैनी झील, नैनीताल हिल स्टेशन आदि। नैनीताल में नैनीताल हिल स्टेशनों की सबसे खास बात होती है वहाँ से दिखने वाली बर्फ़ीली पहाड़ियां और हिमालयी सुंदरता जो हम सभी का मन मोह लेती हैं। अगर आपने नैनीताल के हाईएस्ट चिड़ियाघर में घूमना चाहते हैं  जो उत्तराखंड का एकमात्र चिड़ियाघर है। यह चिड़ियाघर समुद्र तल से 2100 मीटर की ऊंचाई पर है इसमें कई प्रकार के जानवर है ।जैसे -साइबेरियन टाइगर, सेराओ, रेड पांडा, हिरण और हिम तेंदुआ।

 देहरादून

देहरादून का नाम सभी लोग जानते हैं देहरादून उत्तराखंड की राजधानी है। देहरादून हिमालय की तलहटी में स्थित है। यहां की शांति देखकर ही पर्यटक आकर्षित हो जाते हैं देहरादून में बहुत शहर से पर्यटन स्थल है जहां पर आप घूम सकते हैं।यह झरने, गुफाएं ,प्रकृति झरने तथा अनेक सुंदर प्राचीन मंदिरों के लिए भी प्रसिद्ध है।यहां पर सहस्त्र धारा, लक्ष्मण सिद्ध मंदिर, तपकेश्वर महादेव मंदिर, संता देवी मंदिर, तपोवन आदि देहरादून में आप इन सभी धार्मिक  स्थल का दर्शन कर सकते हैं।

देहरादून - भारत के सबसे लोकप्रिय हिल-स्टेशनों में से एक | उत्तराखंड पर्यटन
Source : Google Search

अगर आप इन सभी धार्मिक स्थल का दर्शन करते हैं तो आपके मन में एक अलग ही शांति महसूस होगा। देहरादून में अनेक प्रसिद्ध शिक्षण संस्था भी है। जैसे रबर्ट की गुफा सर्वे आफ इंडिया,भारतीय वनिकी अनुसंधान, शिक्षा परिषद। यहां पर अगर आप घूमने जाते हैं तो आपको बहुत से चीजों और रिसर्च के बारे में जानकारी हासिल हो सकता है।

रानीखेत

रानीखेत उत्तराखंड का सबसे अच्छा पर्यटन स्थल कहा जाता है ।रानीखेत उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में समुद्र तल से 1829 मीटर की ऊंचाई पर है।हिमालय क्षेत्र में रानीखेत एक छोटा सा गांव है जो उत्तराखंड का सबसे अच्छा स्थान कहा जाता है। रानीखेत जिसका अर्थ होता है रानी की भूमि प्रकृति प्रेमियों के लिए एक आदर्श पर्यटन स्थल कहा जाता है। रानीखेत के देवदार और बालूद के पेड़ इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं।अगर आप शहरी जीवन के भाग दौड़ को छोड़कर प्रकृति में एक अच्छा समय गुजारना चाहते हैं तो रानीखेत घूमने जरूर जाएं।

Uttarakhand Ranikhet Hill Station
Source : Google Search

रानीखेत में घूमने के लिए सबसे अच्छा जगह भालू बांध, हैदाखान बाबाजी मंदिर झूला देवी राम मंदिर, गोल्फ ग्राउंड और मनकामेश्वर रानी झील तथा बिनसर महादेव है। यहां पर सुंदर ब्रिटिश शिव की पत्थर की इमारत है इस छोटे शहर में आकर्षण को जोड़ती है जो इसे उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत जगह में से एक माना जाता है।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

जिम कॉर्बेट
Source : Google Search

उत्तराखंड का सबसे प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क है यह नैनीताल जिले का सबसे पुराना राष्ट्रीय उद्यान लुफ्तप्राय बंगाल टाइगर के नाम से जाना जाता है यह जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का ही एक हिस्सा है। यहां पर पक्षियों की 650 से भी अधिक प्रजातियां है। इसके अलावा यहां पर तेंदुआ, जंगली बिल्लियां, मछली पकड़ने वाली बिल्लियां,हाथी, हिप्पोपोटैमस भौकने वाला हिरण, सांभर हिरण, चीतल, काले भालू और नेवले भी है। कॉर्बेट संग्रहालय, जो पूरे राष्ट्रीय उद्यान में सबसे आकर्षक स्थानों में से एक है।

संग्रहालय अब उसे बंगले में स्थित है जो प्रसिद्ध संरक्षण वादी जिम कॉर्बेट का घर हुआ करता था जिनके नाम पर पार्क का नाम रखा गया है। जानकारी के लिए आपको बता दे की संग्रहालय उनके  निजी सामान उनके द्वारा लिखे गए पत्रों के साथ-साथ उनके मित्रों और शुभचिंतकों प्राचीन वस्तुओं और दुर्लभ तस्वीरों को प्रदर्शित करता है।

मसूरी

मसूरी उत्तराखंड में स्थित है। यह देहरादून से 35 किलोमीटर की दूरी पर है। मसूरी का नाम मंसूर सबसे बड़ा था जो एक झाड़ी को संदर्भित करता था जो यहां बड़ी मात्रा में पाया जाता है।मसूरी उन स्थानों में से एक है जहां पर लोग बार-बार घूमने फिरने के लिए आते जाते रहते हैं या पर्वतीय पर्यटन स्थल हिमालय पर्वतमाला के मध्य हिमालय श्रेणी में पड़ता है जिसे पर्वत की रानी भी लोग कहते हैं।

Mussoorie hindi
Source : Google Search

उत्तराखंड में मसूरी भारत में सबसे अच्छे हनीमून स्थान में से एक माना जाता है यहां पर बर्फ से ढके पहाड़ और हरी भरी घाटिया के मंद मुक्त कर देने वाले दृश्य देखने को मिलते हैं।मसूरी में दर्शनीय स्थान की सैर और ट्रैकिंग से लेकर  झीलों और झरनो तक जाने के लिए बहुत सी जगह है। इसके साथ ही मसूरी के घूमने लायक जगहों में से कुछ हैं,  दलाई हिल्स,केम्प्टी फॉल्स, कैमल्स बैक रोड,  भट्टा वॉटरफॉल,लाल टिब्बा और कंपनी गार्डन आदि। गन हिल मसूरी की सबसे ऊंची चोटियों में से एक है 

 हरिद्वार

हरिद्वार बहुत से लोग घूमने के लिए जाते हैं हरिद्वार उत्तराखंड में घूमने और दर्शनीय स्थान में से एक है हरिद्वार भारत के सबसे पवित्र स्थान में से एक माना जाता है।हरिद्वार को ईश्वर का प्रवेश द्वार माना जाता है। हरिद्वार अपने शहर में सभी मंदिर और धार्मिक स्थान को समेटे हुए हैं। अगर आप हरिद्वार घूमने के लिए जाते हैं तो वहां होने वाली गंगा आरती में जरूर शामिल हो, क्योंकि यहां पर गंगा आरती होने वाली सुंदरता का बखान करना बहुत मुश्किल है। यह आरती हर शाम 7:00 बजे किया जाता है।

haridwar is the city of god
Source : Google Search

इस आरती में शामिल होने के लिए लोग 4:00 बजे शाम से ही आना शुरू हो जाते हैं यहां हर हर गंगे और जय-जय गंगे मैया का जय- जय कार करने लगते हैं। ऐसा कहा जाता है कि राजा विक्रमादित्य ने इसे बनवाया था हरि की पौड़ी के पास बैठकर तथा गंगा में स्नान करने के बाद मन को बहुत शांति मिलती है।

Read More : 2024 में एक यादगार धार्मिंक यात्रा के लिए उत्तराखंड में घूमने लायक 10 जगहें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!