ऋषिकेश: नावघाट पर सुसाइड नोट छोड़कर महिला लापता, छानबीन में जुटे आपदा-राहत दल के जवान

ऋषिकेश कोतवाली अंतर्गत त्रिवेणीघाट के समीप नावघाट में एक बैग मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची त्रिवेणीघाट चौकी पुलिस ने छानबीन शुरू की। बैग खोलने पर पुलिस को उसमें कपड़े और एक डायरी में लिखा सुसाइड नोट बरामद हुआ। सुसाइड नोट में एक महिला ने आत्महत्या करने का जिक्र कर गंगा में छलांग लगाने की बात लिखी थी। अनहोनी की आशंका के चलते कोतवाली पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। त्रिवेणीघाट में तैनात आपदा राहत दल के जवानों ने गंगा नदी में राफ्ट से महिला को खोजने का प्रयास किया। लेकिन महिला का कहीं कुछ पता नहीं चला है।

उत्तराखंड: नहीं काटने पड़ेंगे निकायों के चक्कर, अब जमीन खरीदो और घर बैठे पाओ दाखिल खारिज

कोतवाली पुलिस ने बताया कि महिला के बैग में मिले दस्तावेज से महिला की पहचान मंजू पंवार (25) पत्नी दीपक पंवार, गांव बगर, पोस्ट ऑफिस मालगांव बडियार टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि महिला ने सुसाइड नोट में गृहक्लेश का जिक्र किया हुआ है।

थाना घनसाली पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है। राहत-बचाव टीम में हरीश गुसाईं, अनिल चौधरी, अनूप तोमर, हरीश सुंदरियाल, त्रेपन सिंह, विनोद सेमवाल थे।

amazonsell

प्रदेश की भाजपा सरकार से जनता परेशान-आर्य, गणाई गंगोली में जनता की समस्या को सुना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!