पिथौरागढ़: उच्च हिमालयी क्षेत्र के गांवों में शत-प्रतिशत वेक्सीनेशन करने को लेकर जिलाधिकारी ने दिए संबोधितों को निर्देश

पिथौरागढ़-
गुरुवार को जिलाधिकारी आशीष चौहान ने कलक्ट्रेट परिसर में बनाए गए कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कंट्रोल रूम के माध्यम से किए जा रहे कांटेक्ट ट्रेसिंग के कार्य के साथ ही वैक्सीनेशन, सैम्पलिंग सहित अन्य कार्यों के बारे में मुख्यचिकित्सा अधिकारी एवं कंट्रोल रूम प्रभारी तथा तैनात कार्मिकों से जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश जारी किए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाया जाता है, तत्काल उससे संपर्क स्थापित करते हुए जो भी व्यक्ति संपर्क में आए हैं, उन सभी का आरटीपीसीआर सैम्पल लिया जाय। इस कार्य को प्राथमिकता से किया जाय तथा लगातार संबंधितों से दूरभाष पर संपर्क बनाए रखा जाय ,इस कार्य के लिए अलग से कार्मिकों की भी तैनाती की जाय। जिलाधिकारी ने मुख्यचिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वह प्रत्येक दिन की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जानकारी लेते हुए स्वयं भी रेंडमली संबंधितों से वार्ता करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी बीआरटी तथा सीआरटी टीमें एक्टिव होकर कार्य करें, ताकि कोविड संक्रमण फैलने से रुक सके।

जिलाधिकारी ने वर्तमान में कम संख्या में हो रहे सैम्पलिंग पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ को निर्देश दिए कि प्रत्येक दिन कम से कम 1000 लोगों की आरटी पीसीआर सैम्पलिंग की जाय। इससे कम सैम्पलिंग नहीं होनी चाहिए। इनके अतिरिक्त त्रुनेट सैम्पलिंग भी कराई जाए।

amazonsell

जिले में वैक्सीनेशन की प्रगति की जानकारी लेने पर सीएमओ ने अवगत बताया कि वर्तमान तक जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 2 लाख 35 हजार 951 व्यक्तियों को प्रथम तथा 72 हजार 185 लोगों को द्वितीय वैक्सीन लग गई है।

जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए कि जिले के उच्च हिमालयी क्षेत्रों के गांवों में जहां बर्फ पड़ती हैं उन गांवों को प्राथमिकता से लेते हुए वहां मेडिकल टीम भेजकर शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराएं, इसके अतिरिक्त अधिक पैदल दूरी वाले गांवों में भी वैक्सीनेशन शत प्रतिशत कराया जाय, साथ ही ऐसे 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग व्यक्ति जिन्हें अभी तक वैक्सीन नहीं लगी है, उन्हें भी प्राथमिकता के तहत वैक्सीन लगाई जाए। उन्होंने कहा कि जिले की भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर अतिरिक्त वैक्सीन को लेकर शासन से मांग की जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि नेपाल सीमा के सभी प्रवेश स्थलों के क्षेत्रों में भी शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जाय, इसके लिए मेगा इवेंट आयोजित किए जाए। उन्होंने कहा कि मोबाइल टीम को एक्टिव रखा जाय।

निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ हरीश चंद्र पंत,एसीएमओ डॉ हेमंत मर्तोलिया, एसीएमओ डॉ मदन बोनाल, विशेषज्ञ एनएचएम डॉ पूजा शेरपा आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!