CBSE Results 2021: आज दोपहर दो बजे जारी होगा 12वीं का रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा का परिणाम शुक्रवार को दोपहर दो बजे जारी होगा। बोर्ड की वेबसाइट पर एक रोल नंबर फाइंडर लिंक जारी किया गया है। इसकी मदद से छात्र अपना रोल नंबर आराम से ढूंढ पाएंगे और अपनी परीक्षा परिणाम देख सकेंगे।

अंक अपलोड करने से लेकर परिणाम तैयार होने की प्रक्रिया पूरी
सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक रणबीर सिंह ने बताया कि रोल नंबर को छात्र की पहचान मानकर छात्रों के अंक अपलोड करने से लेकर परिणाम तैयार होने की प्रक्रिया पूरी हुई है। हालांकि प्रवेश पत्र नहीं मिलने के कारण ज्यादातर छात्रों को इसकी जानकारी नहीं है।

गंगोलीहाट: 18 वें दिन जारी रहा सड़क निर्माण की मांग का आंदोलन

सीबीएसई ने रोल नंबर फाइंडर लिंक जारी किया
ऐसे छात्रों की सुविधा के लिए सीबीएसई ने रोल नंबर फाइंडर लिंक जारी किया है। रिजल्ट आज दोपहर दो बजे जारी होगा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार बोर्ड को 12वीं का परिणाम 31 जुलाई से पहले जारी करना है।
जो छात्र संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा
क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि आंतरिक मूल्यांकन से मिले अंकों को लेकर जो छात्र संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा।

ऐसे ढूंढें अपना रोल नंबर 
अपना रोल नंबर ढूंढने के लिए छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। नई वेबसाइट के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद रोल नंबर फाइंडर पर क्लिक करें। यहां कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए अलग-अलग लिंक उपलब्ध है। इसके बाद वेबसाइट में मांगी जा रही जानकारी को साझा करने के बाद छात्र को उनका रोल नंबर मिल जाएगा।

कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए रद्द हुई थी परीक्षा
बता दें कि इस साल हाईस्कूल में 1 लाख 48 हजार 350 और इंटरमीडिएट में 1 लाख 22 हजार 198 छात्र परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। मार्च-अप्रैल में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड विद्यालयी परिषद ने परीक्षा रद्द करा दी थी।

बेरीनाग नगर पंचायत में ईओ शाहिद अली ने संभाला कार्यभार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!