उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना 2021: आवेदन, योग्यता, ऑनलाइन पीडीएफ डाऊनलोड
Uttrakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojna 2021 Online Application/Registration: उत्तराखंड में गौरा देवी कन्या धन योजना 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारंभ हो गया है। आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह उत्तराखंड सरकार की एक बेहद महत्वपूर्ण योजना है। उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना अनुदान आयोग के अंतर्गत राज्य में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों की बेटियों के लिए बाल विवाह को रोकने तथा उन्हें सक्षम बनाने या पढ़ाई के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ₹50,000 की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इस योजना के बारे में आइए जानते हैं विस्तार से
उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना 2021 Online Apply in Hindi –
प्रदेश सरकार गौरा देवी कन्या धन अनुदान योजना के अंतर्गत राज्य में निवास कर रहे अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति व गरीबी रेखा के नीचे रह रहे समस्त परिवारों की ऐसी बालिकाओं को जो राज्य में स्थित केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी विद्यालय में इंटरमीडिएट की छात्रा हो वह अपने विद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से शैक्षणिक वर्ष 2015-16 से ऑनलाइन आवेदन पत्र भेज सकती है।
इस योजना के तहत कुल पंजीकृत विद्यालय 2685 हैं। प्रदेश में समाज कल्याण विभाग के माध्यम से प्रदेश सरकार उत्तराखंड के स्थाई निवासी सामान्य/ अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के बीपीएल वर्ग व समाज कल्याण विभाग द्वारा निर्धारित न्यूनतम आय के अंतर्गत आने वाले परिवारों की छात्राओं को, जो 12 वीं की परीक्षा उत्तराखंड के किस जिले में मान्यता प्राप्त संस्थान में अध्ययनरत हो, उनके लिए संचालित की की जाती है। गौरा देवी कन्या धन अनुदान योजना का लाभ 12 वीं करने पर केवल एक बार दिया जाता है।
उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना 2021 Application/ Registration/ Apply in Hindi –
गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट escholarship.uk.in पर जाएं।
- गौरा देवी कन्या धन स्कीम के लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद गौरा देवी कन्या धन अनुदान योजना का पोर्टल खुल जाएगा।
- इसके बाद गौरा देवी कन्या धन योजना पोर्टल पर विद्यार्थी खंड के नीचे दिए गए आवेदन पत्र पर क्लिक करें।
- क्लिक करने पर गौरा देवी कन्या धन योजना एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा।
- अब इस पीडीएफ फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल कर सही सही पूरी डिटेल भरे।
गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ उठाने के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इसके लिए अपने स्कूल के प्रधानाचार्य से संपर्क करें।
आवेदक योजना का फॉर्म भरकर संबंधित विकास खंड कार्यालय अथवा सहायक समाज कल्याण अधिकारी के पास जमा कर सकता है।
Uttrakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojna 2021 : योग्यता –
- आवेदिका उत्तराखंड की मूल निवासी हो
- आवेदिका 12 वीं कक्षा की छात्रा हो।
- अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ सामान्य जाति के बीपीएल वर्ग से संबंधित हो।
- परिवार की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र के लिए 15,976 तथा शहरी क्षेत्र के लिए 21,206 से अधिक न हो।
- आवेदिका अविवाहित हो तथा 1 जुलाई को 25 साल की उम्र से कम हो।
- संस्थागत स्तर पर छात्रा केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रही हो।
Uttrakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojna 2021 : जरूरी दस्तावेज –
- ग्राम विकास विभाग द्वारा प्रदत्त बीपीएल कार्ड
- बीपीएल श्रेणी के अतिरिक्त निर्धारित आय हेतु सक्षम राजस्व अधिकारी द्वारा आय प्रमाण पत्र की प्रति
- अनुसूचित जाति/ जनजाति के छात्रों को राजस्व विकास विभाग के सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित जाति प्रमाण पत्र
- परिवार रजिस्टर की नकल की मूल प्रति
- हाई स्कूल अंक तालिका की प्रति
- ग्राम प्रधान अथवा वार्ड मेंबर द्वारा प्रदत्त अविवाहित प्रमाण पत्र
- एफडीआर हेतु पासबुक के पहले पृष्ठ की छाया प्रति
- वोटर आईडी/ आधार कार्ड/ राशन कार्ड की छाया प्रति
- विद्यालय शिक्षा परिषद द्वारा निर्गत नामांकन संख्या अथवा रोल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- अभिभावक का मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी (वैकल्पिक)