UKPSC समीक्षा अधिकारी (RO)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) विज्ञापन और चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी

UKPSC समीक्षा अधिकारी : Hello दोस्तों हम लेकर आये हैं Uttarakhand Public Commission service (UKPSC) द्वारा समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (Review officer/Assistant Review Officer)2021 से जुड़ी विस्तृत जानकारी। 

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी (Review Officer) और सहायक समीक्षा अधिकारी (Assistant Review Officer) पद के लिए रिक्तियों की अधिसूचना जारी कर दी है।  05 मार्च 2021 से आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 मार्च 2021 निर्धारित की गई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा RO/ARO के कुल 19 पद के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहाँ क्लिक करे। 

UKSSSC समीक्षा अधिकारी –

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ( Uttarakhand Commission Service – UKPSC) समीक्षा अधिकारी /सहायक समीक्षा अधिकारी, लेखाकार, सहायक लेखाकार के 19 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। 

पोस्ट का नाम UKSSSC RO/ARO
कुल पदों की संख्या 19 posts 
ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू 05/03/2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25/03/2021
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 25/03/2021
परिक्षा तिथि (प्रारंभिक परीक्षा) 23/05/2021
आवेदन करें Click here 
Official website Click here
Official notification Click here

 

UKPSC समीक्षा अधिकारी के लिए योग्यता (RO/ARO Eligibility) –

  • समीक्षा अधिकारी (लेखा) उत्तराखंड सचिवालय : भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से वाणिज्य स्नातक (B.com) या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष अर्हता
  • Computer पर हिंदी टंकण (Typing) न्यूनतम 4000/ घंटा

समीक्षा अधिकारी (लेखा) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग – 

  1. भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से वाणिज्य स्नातक (B.com) या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष अर्हता
  2. Computer ज्ञान, देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान

 

सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) उत्तराखंड सचिवालय –

  1. भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से वाणिज्य स्नातक (B.com) या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष अर्हता
  2. Computer पर हिंदी टंकण (Typing) न्यूनतम 4000/ घंटा
  3. देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान

 

सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग

  1. भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से वाणिज्य स्नातक (B.com) या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष अर्हता
  2. देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान
  3. कंप्यूटर ज्ञान
  4. Computer पर हिंदी टंकण (Typing) न्यूनतम 4000/ घंटा तथा अंग्रेजी में 4500/ घंटा

 

आवेदन के लिए आयु सीमा – 

आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा – 21 वर्ष

आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष 

UKPSC समीक्षा अधिकारी चयन प्रक्रिया 

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • साक्षात्कार

प्रारंभिक परीक्षा का प्रकार – 

प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन के 90 प्रश्न, सामान्य बुद्धि परीक्षण के 30 प्रश्न एवं सामान्य हिंदी के 30 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे

  • लिखित परीक्षा में 150 बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • परीक्षा 150 अंकों की होगी
  •   लिखित परीक्षा 02 घंटे की होगी।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा और हर गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जाएंगे।

Note : प्रारंभिक परीक्षा केवल क्वालीफाइंग होगी। प्रारंभिक परीक्षा के अंक मुख्य परीक्षा में नही जोड़े जायेगे।

प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा का syllabus ऑफिसियल नोटिफिकेशन में यहाँ देखे 

मुख्य परीक्षा का प्रकार – 

मुख्य परीक्षा में कुल 4 प्रश्न होंगे जो कि लिखित परीक्षा (विषयपरक) होगी। 

 

प्रश्न पत्र विषय अधिकतम अंक समय (घंटे) प्रश्नों की संख्या
प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन (परंपरागत प्रकार) 100 03 10
द्वितीय प्रश्न पत्र सामान्य हिंदी एवं निबंध (परंपरागत प्रकार) 100 03 07
तृतीय प्रश्न पत्र वाणिज्य (परंपरागत प्रकार) 100 03
चतुर्थ प्रश्न पत्र कम्प्यूटर का आधारभूत परीक्षण

Computer operation – practical examination

(Qualifying Nature)

100

(Minimum Qualifying Marks – 40)

01 05

 

आगे पढ़ें : UBTER RECRUITMENT STAFF NURSE : उत्तराखंड में स्टाफ नर्स के लिए निकली बम्पर भर्ती, ऐसे ONLINE APPLY करे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!