UBTER Recruitment staff nurse उत्तराखंड में स्टाफ नर्स बनने इच्छुक लोगों के लिए सुनहरा मौका है उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद ने राज्य चिकित्सा विभाग में उपचारिका स्टाफ नर्स पद के लिए 2621 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए स्टाफ नर्स के पदों पर सीधी भर्ती के लिए उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद को परीक्षा एजेंसी के तौर पर नामित किया गया है। इसके लिए 515 पद पुरुष नर्स के लिए है आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन प्रारंभ हो गई है इच्छुक विद्यार्थी www.ubter.in या www.ubtersn.in पर visit कर के online आवेदन कर सकते है।
UBTER Recruitment Staff Nurse महत्वपूर्ण तिथि –
पोस्ट का नाम |
UBTER स्टाफ नर्स |
कुल पदों की संख्या | 2621 posts |
ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू | 05/02/2021 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 04/03/2021 |
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | 04/01/2021 |
आवेदन करें (Apply online) | Apply |
Official website | Click here |
Official notification | Click here |
प्रवेश पत्र जारी होने को तिथि | 05 अप्रैल 2021 |
परीक्षा तिथि | 18 अप्रैल 2021(रविवार) |
UBTER स्टाफ नर्स परीक्षा के लिये निर्धारित न्यूनतम अंक –
Category |
Passing Percentage |
Passing Marks |
General & OBC | 45% | 45 |
SC & ST | 35% | 35 |
UBTER Recruitment staff nurse योग्यता (Eligibility) –
- नर्सिंग में बीएससी (ऑनर्स) / डिप्लोमा
- भारतीय नर्सिंग तथा धात्री परिषद से बीएससी नर्सिंग या मिडवाइफरी/ मनोरोग विज्ञान के रूप में पंजीकरण प्रमाणपत्र हो
- हिंदी का कार्यसाधन जान
UBTER Recruitment Staff Nurse Exam Pattern :
स्टाफ नर्स पड़ के चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन होगा जिसका पैटर्न निम्नलिखित प्रकार स्व होगा –
- लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी
- परीक्षा 200 अंकों की होगी जिसमें 2 प्रश्न पत्र रहेंगे,
- दोनों प्रश्न पत्रों को एक ही बुकलेट में होगा
- परीक्षा एक ही पाली में हुई होगी
- परीक्षा के लिए निर्धारित समय 3 घंटे
- प्रत्येक सही उत्तर पर एक अंक
- प्रत्येक गलत उत्तर पर ¼ ऋणात्मक अंक (negative marking) की जाएगी
प्रथम प्रश्न पत्र : नर्सिंग पाठ्यक्रम से संबंधित न्यूनतम शैक्षिक अर्हता स्तर का होगा
द्वितीय प्रश्न पत्र : इंटरमीडिएट स्तर का सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पत्र होगा
प्रश्न पत्र प्रथम नर्सिंग पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न पत्र होगा। प्रश्नपत्र द्वितीय इंटरमीडिएट स्तर के सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पत्र होगा, जिस का विभाजन निम्नलिखित है –
सामान्य हिंदी व्याकरण 30 प्रश्न
सामान्य ज्ञान एवं उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषय 30 प्रश्न
सामान्य अध्ययन 40 प्रश्न –
- इतिहास 05 प्रश्न
- भूगोल 05 प्रश्न
- सामान्य ज्ञान / कंप्यूटर से संबंधित 05 प्रश्न
- अर्थशास्त्र 05 प्रश्न
- नागरिक शास्त्र 05 प्रश्न
- पर्यावरण एवं प्रदूषण 03 प्रश्न
- खेलकूद के 03 प्रश्न
- पुरस्कार 03 प्रश्न
- दिन एवं दिवस 03 प्रश्न
- देश/ प्रदेश की राजधानी 03 प्रश्न
UBTER Recruitment staff nurse ऐसे करे Apply :
online आवेदन भरे जाने step by step प्रक्रिया
- अभ्यर्थी www.ubter.in ya www.ubtersn.in पर जाये
- ऑनलाइन आवेदन के लिए Click here to apply now के ऊपर क्लिक करें
- वेबसाइट पर दिए गए आवेदन पत्र को सही-सही भरे और निर्देशों का पालन करें
- आवेदन पत्र पूरा भर लेने के पश्चात प्रविष्टियों को सावधानी से जांच कर ले
- अंत में Register now पर क्लिक करें
- स्कैन फोटोग्राफ और हस्ताक्षर को अपलोड करें
- आवेदन पत्र में प्रदर्शित विवरण को जांचने के बाद submit पर क्लिक करें
- प्रविष्टियां सही होने पर I Agree पर क्लिक करें
- आवेदन पत्र के साथ अपलोड होने वाले प्रमाण पत्रों की सूची को अंकित करें
- आवेदन पत्र की डाउनलोड प्रति अपने पास सुरक्षित रख ले
- आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड के द्वारा जमा करें