उधम सिंह नगर मे जिन्दा बच्चे को दफनाया मिट्टी मे,खेत मालिक ने बचाया जान

amazonsell

उधम सिंह नगर मे जिन्दा बच्चे को दफनाया मिट्टी मे,खेत मालिक ने बचाया जान

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर मे मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया रहा है।आपको बता दे की खटीमा के चटिया फार्म ग्रामीण इलाके के खेत में नवजात को किसी ने जिंदा मिट्टी में गाड़ दिया था।

आपको बता दें कि इस बात की जानकारी खेत के मालिक कुंडल सिंह भंडारी को तब पता चला जब वो बुधवार सुबह अपने खेत पर काम करने गया था।

amazonsell

जब कुंडल सिंह ने खेत मे बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दिया तो वो जाकर देखे तो एक कोने से रोते हुए बच्चे की आवाज सुनाई दिया। तब उन्होंने देखा की एक नवजात मिट्टी में दबा पड़ा है।

amazonsell

उसके बाद कुंडल भंडारी ने गांव वालों को इस बात की जानकारी दीया तो गांव वाले वहां इकट्ठा हुऐ। इसके बाद ख्वातीन ने नवजात बच्चे को गड्ढे से बाहर निकाल कर उसको साफ किया। उसके बाद आनन-फानन में लोग उसे खटीमा के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवा दिया और उसके बाद पुलिस को भी जानकारी दिया।

डॉक्टर ने कहा कि जब बच्चे को अस्पताल मैं भर्ती करवाया गया था तो बच्चे की हालत बहुत खराब थी। बच्चे का बदन नीला पड़ा हुआ था और वह पूरी तरह से अकड़ चुका था। उसको इमरजेंसी में ट्रीट किया जा रहा है। उसके बाद लोगों ने कहा कि किसी ने समाज में बेइज्जती के डर से इस शर्मनाक वारदात को अंजाम दिया है। साथ ही गांव वालों ने कहा कि ऐसी हरकत करने वाले लोगों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।

amazonsell

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!