यूजीसी NET परीक्षा क्या है? योग्यता, सिलेबस, Apply कैसे करे | UGC NTA NET Exam in Hindi
UGC NTA NET Exam in Hindi : यूजीसी नेट दिसंबर 2020 का आयोजन मई 2021 में करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। UGC NET परीक्षा का आयोजन NTA द्वारा 02 मई से 07 मई, 10 मई से 12 मई, 14 मई और 17 मई 2021 को किया जाएगा। यूजीसी नेट दिसंबर 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 02 फरवरी 2021 से online शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार NTA NET की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 02 मार्च 2021 निर्धारित की गई है।
यूजीसी NET परीक्षा क्या है? –
किसी सरकारी विश्वविद्यालय या महाविद्यालय में प्रोफेसर बनने के लिए UGC NET अनिवार्य योग्यता है। इसके लिए यूजीसी NTA संस्था द्वारा NET (National Eligibility Test) परीक्षा का आयोजन करवाती है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grant commission – UGC) एक वैधानिक संगठन है। भारत सरकार द्वारा इसकी स्थापना 1956 में की गई थी। यह भारत के सभी विश्वविद्यालयों को मान्यता प्रदान करती है। यूजीसी का मुख्यालय नई दिल्ली मे है।
यूजीसी नेट (UGC NET) एक राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा है। जिसका आयोजन NTA (National Testing Agency) द्वारा किया जाता है। नेट परीक्षा का आयोजन JRF (Junior Research Feloship) प्राप्त करने और विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में सहायक प्रोफ़ेसर के लिए किया जाता है। NET की परीक्षा साल भर में दो बार आयोजित की जाती है। कोरोनावायरस महामारी (COVID-19) के चलते नेट दिसंबर 2020 की परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन फरवरी 2021 में जारी किया गया। नेट दिसम्बर 2020 परीक्षा का आयोजन मई 2021 में होगा
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important dates) –
Online आवेदन आरम्भ तिथि – 02 फरवरी 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 02 मार्च 2021
परीक्षा तिथि – 02-07 मई, 10-12 मई, 14 मई और 17 मई
शैक्षिक योग्यता (Educational Eligibility) –
इंटरनेट द्वार आयोजित परीक्षा के लिए न्यूनतम योगिता परास्नातक में न्यूनतम 75% अंक होना अनिवार्य है आरक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए 5% की छूट दी जाती है।
NET JRF के लिए आयु सीमा (Age limit for NET JRF) –
यूजीसी नेट परीक्षा में जूनियर रिसर्च फैलोशिप प्राप्त करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है सहायक प्रोफेसर के लिए आज सीमा का निर्धारण नहीं किया गया है।
यूजीसी नेट SYLLABUS –
यूजीसी नेट के सभी उम्मीदवारों को दो पेपर देना होता है पहला पेपर सामान्य अध्ययन और दूसरा पेपर चुने गए विषय पर आधारित होता है। पेपर वन में अभ्यार्थी की शिक्षण, शोध क्षमता एवं सामान्य ज्ञान का परीक्षण किया जाता है।
पेपर 2 अभ्यार्थी द्वारा चुने गए विषय के ज्ञान का परीक्षण होता है
पेपर 1 का syllabus यहाँ क्लिक करे
पेपर 2 का syllabus देखने के लिये यहाँ क्लिक करे
परीक्षा पैटर्न (Exam pattern) –
यूजीसी नेट के लिए दो पेपर निर्धारित किया गया है दोनों पेपर कंप्यूटर बेस्ड (CBT) होता है। पेपर वन में 50 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसके लिए 100 अंक निर्धारित हैं पेपर 2 में संबंधित विषय से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसके लिए कुल 200 अंक निर्धारित हैं इस तरह से नेट परीक्षा में दोनों प्रश्न पत्र मिलाकर 150 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसके लिए कोई अधिकतम अंक 300 निर्धारित है।
पेपर | प्रश्नों की कुल संख्या | अंक | समय अवधि |
प्रथम प्रश्नपत्र | 50 | 100 | 60 मिनट (1 घंटे) |
द्वितीय प्रश्नपत्र | 100 | 200 | 120 मिनट (2 घंटे) |
कुल | 150 | 300 | 180 मिनट (3 घंटे) |
यूजीसी NET ऐसे करे Apply –
यूजीसी नेट दिसंबर 2020 (मई 2021) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन NTA पोर्टल पर जाकर Online की जा सकती है। आवेदन के समय अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹1000, सामान्य अभ्यर्थी (EWS)/OBC उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 तथा SC/ST/ ट्रांसजेंडर समुदाय के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹250 निर्धारित है।