रैली निकालकर की बद्रीनाथ यात्रा शुरू होनी की मांग

हाईकोर्ट ने बद्रीनाथ मंदिर को खोलने पर रोक लगा रखी है बद्रीनाथ धाम की यात्रा शुरू करने के लिए व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने  में बद्रीनाथ रैली निकाली साकेत तिराहे से नगर पंचायत तक रैली निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई थी। बीते दिन बदरीश संघर्ष समिति के नेतृत्व में व्यापार सभा, नवयुवक मंगल दल और स्थानीय लोग साकेत तिराहे पर एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोगों ने कहा कि जब सरकार ने सभी पर्यटक स्थल खोल दिए हैं तो चारधाम यात्रा पर पाबंदी क्यों लगा रखी है।

बेरीनाग अल्मोडा मोटर मार्ग राईआगर के पास रहा 1 घंटे तक बंद

व्यापार सभा के अध्यक्ष विनोद नवानी ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द चारों धाम यात्रा के लिए खोलें जाए। ऐसा न होने पर आंदोलन किया जाएगा। एक महीने पहले केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के बाद सभी जगह पर्यटन स्थलों को खोल दिया गया है। वंही धाम से 20 किमी पहले विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी को भी पर्यटकों के लिए खोला जा चुका है लेकिन आज भी चारधाम यात्रा बंद है। बदरीनाथ और जोशीमठ के स्थानीय लोगों और व्यवसायियों ने कहा कि बीते  साल से लगातार यात्रा बंद होने के कारण व्यापार ठप पड़े हैं। ऐसे में सरकार को बिजली और पानी के बिलों के साथ टैक्स माफ करना चाहिए, जिससे लोगों को कुछ राहत मिल सके।

बेरीनाग: कारगिल दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजली

amazonsell

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!