गंगोलीहाट- पव्वाधार चौरपाल मोटर मार्ग में वाहन गिरा खाई में, एक की मौत

पव्वाधार चौरपाल मोटर मार्ग में वाहन गिरा खाई में, एक की मौत

गंगोलीहाट-
आज गंगोलीहाट पव्वाधार चौरपाल मोटर मार्ग में गंगोलीहाट से 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुनारू बैंड के समीप एक मैक्स वाहन संख्या uk05 ta 0467 अनियंत्रित होकर सड़क से 50 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा। उक्त मैक्स वाहन में 4 लोग सवार थे।।वाहन में सवार महिला ममता जोशी पत्नी दिनेश जोशी (वाहन चालक)निवासी पोखरी(बॉयल) , उम्र 33 वर्ष की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी।स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मौके पर 108 एंबुलेंस एवं स्थानीय पुलिस को बुलाया गया ।पुलिस द्वारा ग्रामीणों की मदद से घायलों को 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट भिजवाया गया। अन्य घायलों का विवरण निम्न प्रकार है।।

1- दिनेश जोशी पुत्र भगवती प्रसाद जोशी निवासी पोखरी( बॉयल )उम्र 36 वर्ष , जनपद- पिथौरागढ़
2-जीवन सिंह पुत्र राम सिंह, निवासी- अनरगांव (वाहन स्वामी)उम्र 42 वर्ष
3-राजन सिंह पुत्र दीवान सिंह, निवासी-सुगड़ी गंगोलीहाट उम्र 36 वर्ष। उक्त घायलों का इलाज वर्तमान समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

गंगोलीहाट मैं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नसीमा बानो द्वारा किया जा रहा है।। चिकित्सक द्वारा अवगत कराया गया कि जीवन सिंह पुत्र राम सिंह के पैर में अधिक चोट होने के कारण हायर सेंटर रेफर किए जाने की कार्रवाई की जा रही है महिला उपनिरीक्षक नीलम महरा द्वारा मृतक ममता जोशी का पंचायत नामा भरकर विधिक कार्रवाई की जा रही है इधर क्षेत्रीय विधायक फकीर राम टम्टा ने सीएमओ से वार्ता कर उक्त मृतका का पोस्टमार्टम गंगोलीहाट में ही करवाए जाने का आग्रह किया है सीएमओ ने गंगोलीहाट में पोस्टमार्टम कराए जाने के निर्देश विभागीय अधिकारी को दिए हैं पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मदन बिष्ट ,कांस्टेबल प्रकाश चंद्र ,कांस्टेबल राजीव वर्मा चालक आन सिंह आदि लोग शामिल थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!