थल: उपजिलाधिकारी ने डौणूॅ में लगाया जनता दरबार, दशौनी मोटर मार्ग बंद होने पर पीएमजीएस को लगाई फटकार

थल
उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने विकास खंड के दूरस्थ गांव डौणूॅ में जनता लगाकर जनता की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को लोगो की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिये ।
सोमवार को उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने पांखू डौणूॅ प्राथमिक विद्यालय में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं सुनी। जिला पंचायत सदस्य ज्योति जोशी ने तीन माह से दशौनी की सङक बंद होने का मामला उठाया। जनता दरबार में सूचना के बाद भी पीएमजीएस का कोई अधिकारी नहीं आयें थे ।जिनका उपजिलाधिकारी जवाब तलब किया गया । मौके पर से ही फोन से पीएमजीएस के अधिकारियों को फटकार लगाई और शीघ्र सड़क खोलने के निदेश दिये गये ।ग्राम प्रधान मोनिका देवी ने गाँव में लो वोल्टेज की समस्या और मार्ग में सीसी बनाये जाने की मांग की ।इस मौके उपजिलाधिकारी ने अधिकारियों को लोगो की समस्याओं को शीघ्र निपटाने को कहा ।

इस मौके पर खंड विकास अधिकारी आर सी नौटियाल, सांसद प्रतिनिधि सतीश जोशी, खंड शिक्षा अधिकारी तरूण पंत, वन क्षेत्राधिकार चंदा महरा , पशु पशु चिकित्सा विभाग प्रणव ,लोनिवि, जल निगम, और तहसील स्तरीय अधिकारी ग्रामीण ललित पाठक,नंदा बल्लभ जोशी, केवलादत पाठक, हरीश पाठक,भुवन पाठक आदि मौजूद थे ।

amazonsell

Arjun Rawat

Author

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!