एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन

पिथौरागढ़- प्राकृतिक मानव जनित आपदा से निपटने के लिए इंसीडेंट स्पिांस सिस्टम आइआरएस के अंतर्गत जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञ बीबी गणनायक द्वारा प्रदेश में पूर्व में घटित हुई आपदाओं का चित्रों के माध्यम से जानकारी देते हुए आपदा के दौरान उत्पन्न होने वाली विभिन्न प्रकार की परिस्थितियां व उनसे निपटने की तैयारी रखे जाने को लेकर अधिकारियों को जानकारी देते हुए दायित्वों के बारे में बताया। इसके उपरांत नगर के कुमौड़ क्षेत्र में 6 रियेक्टर स्केल का भूकंप आना दर्शाया गया। भूकंप से विद्यालय भवन में 35 लोगों के दबे होने की सूचना पर जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में प्लानिंग सेक्शन द्वारा राहत व बचाव कार्य की योजना तैयार की गई।

प्लानिंग के अनुसार लाजिस्टिक एरिया पुलिस लाइन में रेस्क्यू संसाधनों को जुटाते हुए टीमें घटनास्थल को रवाना हुई। माकडिल के उपरांत जिलाधिकारी ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी आपदा के घटित होने पर शीघ्र प्रतिक्रिया दिया जाना बेहद जरूरी है। आपदा से निपटने की पूर्व प्लानिंग से निश्चित रूप से बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। इस अवसर पर एडीएम एफआर चैहान, पीडी डीआरडीए आशीष पुनेठा, डीडीओ रमा गोस्वामी, एसडीएम अनुराग आर्य, डीडीएमओ भूपेंद्र महर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

amazonsell

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!