गंगोलीहाट: 12 सूत्रीय मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने जुलूस के साथ किया आक्रोश व्यक्त

गंगोलीहाट

उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन शाखा गंगोलीहाट द्वारा श्रीमती उमा मेहरा (ब्लॉक अध्यक्ष गंगोलीहाट) के नेतृत्व में 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ,आशा वर्करों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा एवं न्यूनतम वेतन 21000 प्रदत किया जाए स्कीम वर्कर्स की तरह मासिक मानदेय फिक्स किया जाए /सभी आशाओं को सेवानिवृत्त होने पर पेंशन का प्रावधान किया जाए पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा घोषित कोरोना भत्ता दस हजार मासिक तत्काल भुगतान किया जाए और उन्हें ड्यूटी में मृत आशा वर्करों 50 लाख का बीमा एवं चार लाख का अनुग्रह अनुदान भुगतान किया जाए इत्यादि को लेकर राजकीय महाकाली इंटर कॉलेज गंगोलीहाट से तहसील कार्यालय गंगोलीहाट तक जुलूस/नारेबाजी/ प्रदर्शन कर उक्त मांगों का एक मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी गंगोलीहाट को दिया गया ।

प्रदर्शन करने वालों में सीता (उपाध्यक्ष),कमला बिष्ट, मंजू मेहरा (महामंत्री), सुनीता देवी(उपसचिव)राधिका देवी ,नीमा देवी, मुन्नी देवी (कोषाध्यक्ष), ममता देवी, आशा देवी, गीता देवी, मंजू देवी, बसंती देवी आदि उपस्थित थे । उक्त प्रदर्शन एवं जुलूस को आम आदमी पार्टी द्वारा अपना समर्थन दिया गया। आम आदमी पार्टी के गिरजा शंकर जोशी (संगठन मंत्री गंगोलीहाट), कल्याण राम (जिला पंचायत सदस्य सुगड़ी) आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!