पिथौरागढ़: नगर में लोगों के घरों से सामानों की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पिथौरागढ़
बीते एक दिवस पूर्व कोतवाली पिथौरागढ़ में वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध लोगों के घर से चोरी करने के मामले में धारा- 380 भादवि के अन्तर्गत दो पृथक-पृथक अभियोग पंजीकृत किये गये थे । पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह द्वारा चोरी की घटना का त्वरित खुलासा कर सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार किये जाने को लेकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ को आदेशित किया गया, जिस पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई, पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पतारसी-सुरागरसी कर चोरी करने वाले आरोपी डम्बर सिंह बोरा उम्र- 27 वर्ष, निवासी- मल्ला गाँव नं0-3 विल्थडसील पालिका जिला बजांग नेपाल को बीते दिवस गिरफ्तार किया गया ।

आरोपी डम्बर सिंह से पूछताछ करने पर उसके द्वारा जुर्म इकबाल कर बताया कि वह इसी माह दि0- 26.07.2021 को अपने घर नेपाल से पिथौरागढ़ काम की तलाश में आया तथा काम नहीं मिलने के कारण पैंसों की कमी हो गयी थी, दिनाँक- 27.07.2021 की रात में मैंने सिनेमालाईन में एक घर से चोरी की और कुछ घरों से कपड़े उठाये थे उसके बाद मैं राजा होटल के नीचे एक निर्माणाधीन घर की छत से कूदकर बगल के घर में घुसा और उस घर के बरामदे में रखे एक खाली सिलेण्डर और बाथरुम में रखे बाल्टी, मग्गा, प्लास्टिक पाईप और सीढ़ियों के पास लगी सीनरी को चोरी कर ले आया था । मैं सिलेण्डर और पाईप को निर्माणाधीन मकान के अन्दर छुपाकर लकड़ी से ढककर आया था और बांकी सामान को लेकर मैंने भदेलवाड़ा में झाड़ियों में छिपाकर रखा था ताकि बाद में उठाकर किसी को बेच दूंगा ।

आरोपी से पूछताछ के आधार पर दोनों अभियोगों में क्रमश: धारा- 457 भादवि एवं 411 भादवि की बढ़ोतरी की गई । आरोपी को न्यायालय में पेश कर अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । आरोपी को गिरफ्तार करने वालों में उनि संजय सिंह व उनि. हीरा सिंह डांगी आदि शामिल थे।

amazonsell

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!