पिथौरागढ़: पीपीए की तहसील कार्यकारिणी का हुआ गठन

पिथौरागढ़-
शनिवार को पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन की एक बैठक सूचना विभाग सभागार में आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से तहसील इकाइयों का गठन किया गया। जिसमें डीडीहाट-कनालीछीना अस्कोट ओर तितरी को मिलाकर एक इकाई जिसके संजू पंत अध्यक्ष, केबी पाल उपाध्यक्ष, बिजेंद्र मेहता सचिव, दीवान सिंह भंडारी उपसचिव, राजेंद्र सामंत कोषाध्यक्ष, आरके जोशी को इवेंट मैनेजर मुनस्यारी- बंगापानी और मदकोट को मिलाकर बनाई गई।

इकाई के लिये देवेंद्र सिंह देवा अध्यक्ष, पवन बत्रा उपाध्यक्ष, जगदीश उप्रेती सचिव ओर रमेश धामी को उपसचिव धारचूला में जौलजीवी ओर बलुवाकोट को मिलाकर बनी इकाई में तेज सिंह गुंज्याल अध्यक्ष, शालू दताल उपाध्यक्ष, नदीम परवेज सचिव, संतोष दरियाल उपसचिव, हरीश चंद्र ओझा कोषाध्यक्ष ओर नीरज मेहता को इवेंट मैनेजर, बेरीनाग-गंगालीहाट इकाई में गनाई ओर धरमघर को शामिल करते हुए सुधीर राठौर को अध्यक्ष, किशन पाठक और गोविंद भंडारी को उपाध्यक्ष, प्रदीप महरा को सचिव, महेश पाठक संयुक्त सचिव, कुंदन मेहता कोषाध्यक्ष और कैलाश चन्याल को इवेंट मैनेजर, थल-नाचनी इकाई के लिये जीवन दानू को अध्यक्ष, महेंद्र जंगपांगी को उपाध्यक्ष, अर्जुन सिंह रावत सचिव, बसंत चौसाली उपसचिव, सुंदर सिंह बथियाल कोषाध्यक्ष ओर त्रिभुवन जोशी को इवेंट मैनेजर मनोनीत किया गया।

सभी इकाईयों में वरिष्ठ लोगों को संरक्षक ओर सदस्य बनाया गया है। इस दौरान बैठक में पदाधिकारियों द्वारा
निर्णय लिया गया कि शीघ्र प्रेस क्लब गठन को लेकर जिलाधिकारी से भेंट की जाएगी।

बैठक में अध्यक्ष विजय वर्धन उप्र्रेती, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंडल चौहान, उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, दिनेश पंत, उपसचिव राकेश पंत, अशोक पाठक, मीडिया प्रभारी पंकज पांडेय, गौरव बिष्ट, आय व्यय निरीक्षक बृजेश तिवारी, इवेंट मैनेजर पंकज पांडेय, कोषाध्यक्ष राजेश पंगरिया, सदस्य यशवंत महर, योगेश पाठक, विपिन गुप्ता, ललित बिष्ट और मनीष चौधरी मौजूद रहे।

amazonsell

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!