पिथौरागढ़: कार्यो की धीमी गति पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी, संबंधितों को दी चेतावनी

पिथौरागढ़
जिलाधिकारी आशीष चौहान द्वारा जिला कार्यालय सभागार में विभिन्न निर्माणदाई सस्थाओं के साथ जिले में निर्माणाधीन महत्वपूर्ण बड़ी परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने थरकोट झील के निर्माण की प्रगति की जानकारी कार्यदाई संस्था राजकीय सिंचाई विभाग के अधिकारियों से ली गई। कार्य में विगत दिनों थरकोट झील की प्रगति की समीक्षा के साथ ही निर्माण स्थल के निरीक्षण के दौरान कार्य में तेजी लाने के दिए गए निर्देशों के अनुरूप कार्य अत्यधिक कम होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए विभाग को चेतावनी दी, कि इस तरह की हीलाहवाली से यह महत्वपूर्ण परियोजना समय पर आगामी 9 नवंबर 2021 तक नहीं बन पाएगी, इसलिए उक्त परियोजना को समय पर पूर्ण करने के लिए पूर्व में निर्धारित बार चार्ट के अनुसार कार्य किया जाय। मौसम अनुकूल होने पर रात्रि में भी कार्य किया जाय।

जिलाधिकारी ने बैठक में कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश निर्माण निगम द्वारा वर्तमान में निर्माणाधीन स्पोट्स कॉलेज लेलू,एसआईटी मड़, नर्सिंग कॉलेज समेत विभिन्न निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई, इस संबंध में कार्यदाई संस्था से आए सहायता अभियंता द्वारा सभी परियोजनाओं में वर्तमान प्रगति की जानकारी से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। सभी कार्यों में अत्यधिक धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने कहा कि इतने अधिक समय से इन परियोजनाओं में कार्य किया जा रहा है, उसके बावजूद भी प्रगति बहुत ही खराब है, यह स्थिति बिलकुल भी सही नहीं है जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार एवं जनता का धन इस प्रकार बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा जिले में सभी को समय पर कार्य पूर्ण करना होगा।

उन्होंने कहा कि कार्यदाई संस्था यूपी निर्माण निगम के उच्चाधिकारियों के द्वारा जिले में आकर कार्यों का समय से स्थलीय निरीक्षण भी नहीं किया जा रहा है और न ही कार्यो की वर्तमान प्रगति व पूर्ण अवधि के संबंध में स्पष्ट जानकारी भी नहीं दी जाती है,जो कार्यों के प्रति गंभीर लापरवाही है। उक्त संबंध में जिलाधिकारी ने बैठक में उत्तर प्रदेश निर्माण निगम से आए सहायक अभियंता को निर्देश दिए कि सोमवार 6 सितंबर तक अगर उनके विभागीय (उत्तर प्रदेश निर्माण निगम) परियोजना प्रबंधन जो इस जिले में कार्य देख रहे हैं अगर जिले में निर्माणाधीन सभी परियोजनाओं की समस्त जानकारी के साथ उपस्थित नहीं होते हैं तो संबंधित के खिलाफ सरकारी कार्यों में लापरवाही आदि को लेकर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
जिलाधिकारी ने पेयजल निगम द्वारा पिथौरागढ़ नगर में वर्तमान वित्तीय वर्ष में किए जा रहे सीवरेज लाइन निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में पेयजल निगम से आए अधिशासी अभियंता से जानकारी ली गई।

जिन्होंने अवगत कराया कि इस वर्ष दो किलोमीटर का लक्ष्य है जिसके सापेक्ष लगभग 400 मीटर सीवर लाइन बिछा दी गई है वर्तमान में नगर के पवन बिहार कॉलोनी एवं कुमौड़ क्षेत्र में कार्य चल रहा है, नगर के निराड़ा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क की कटिंग की अनुमति न दिए जाने के कारण कार्य प्रारम्भ नहीं हो पा रहा है जिस संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि विशेष परिस्थितियों एवं जनहित को देखते हुए वह स्वयं इस कार्य की अनुमति प्रदान करते हैं, विभाग शीघ्र ही सीवर लाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ करे। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आगामी सड़क सुरक्षा व कटिंग की समिति की बैठक में उक्त प्रस्ताव को प्रस्तुत करने को कहा।

amazonsell

बैठक में जिलाधिकारी ने जिला बेस हॉस्पिटल के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई। उक्त संबंध में कार्यदाई संस्था ब्रीडकुल से आए अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि सिविल के सभी कार्य पूर्ण हो गए हैं, इलैक्ट्रिक कार्य अवशेष हैं जिन्हें विभागीय यांत्रिक खंड द्वारा कराए जा रहे हैं। उक्त संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 15 दिनों में सभी अवशेष कार्य पूर्ण कर लिए जाय, इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि बेस हॉस्पिटल में अतिरिक्त कार्य किए जाने को लेकर जो भी प्रस्ताव शासन को भेजा जाना है,वह भी शीघ्र भेज दिया जाय।

जिलाधिकारी ने विभिन्न सड़क निर्माण के संबंध में भी प्रगति की समीक्षा करते हुए विभाग को निर्देश दिए कि सभी सड़कों का निर्माण कार्य समय पर होना नितांत आवश्यक है,जिन सड़कों में नोटिस देने के बावजूद भी ठेकेदार द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा है उन कार्यों में बॉन्ड अंतरित कर तत्काल कार्यवाही की जाय। जिलाधिकारी ने नगर पालिका द्वारा बनाए जा रहे

एबीसी (एनिमल बर्थ कंट्रोल) सेन्टर के भवन निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में भी जानकारी ली गई, जिस पर नगर पालिका से आए अवर अभियंता द्वारा अवगत कराया कि इस मांह के अंत तक कार्य पूर्ण हो जाएगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी फिंचा राम चौहान,अधिशासी अभियंता पेयजल निगम आर एस धर्मशक्तू, सहायक अभियंता लोनिवि सुनील कुमार, सहायक अभियंता यू पी निर्माण निगम पुष्पेन्द्र वर्मा,समेत ब्रिडकुल, सिंचाई, नगर पालिका एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!