बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी डा. आशीष चैहान ने नाबार्ड के रूरल इंफास्ट्कचर डेवलपमेंट फंड आरआइडीएफ के तहत ग्रामीण अवसंरचना विकास के प्रस्ताव बनाए जाने को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा -निर्देश जारी किए।

इस दौरान उन्होंने डेयरी विभाग को कनार का घी एवं साइलेज चारा, आबकारी विभाग को इंडस्ट्यिल हेम्प, उद्यान विभाग को बड़ालू ग्रोथ सेंटर, पशुपालन विभाग को भटेड़ी ग्रोथ सेंटर, मत्स्य विभाग को हेचरी, शिक्षा विभाग को जर्जर भवनों की मरम्मत एवं कृषि विभाग को कोल्ड स्टोरेज के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही डीएम ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने विभाग से संबंधित ग्रामीण अवसंरचना विकास के प्रस्ताव बनाकर आगामी 20 अक्टूबर तक नाबार्ड को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!