ईज ऑफ द डूइंग बिजनेस: औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सीएस की मुलाकात, कहा- उद्योगों के संचालन में आ रही चुनौतियां

जनपद के औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बुधवार को मुख्य सचिव एसएस संधू से सचिवालय में मुलाकात कर उद्योगों से जुड़ी समस्याएं बताई। मुख्य सचिव ने उद्योगों की समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के नेतृत्व में उद्यमी मुख्य सचिव से मिले। चैंबर ऑफ कॉमर्स के वीरेंद्र कालरा ने प्रदेश में सरकार की ओर से जारी ‘ईज ऑफ द डूइंग बिजनेस’ मुहिम में आ रही परेशानियां बताई। सिडकुल इंटरप्रीन्योर्स वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा), सिडकुल अध्यक्ष हिमेश कपूर ने सरकार की ओर से जारी उत्तराखंड परचेस पालिसी की सभी औद्योगिक संगठनों एवं उद्योगों के साथ मिलकर पुन: समीक्षा करने और खरीद में स्थानीय उद्योगों को वरीयता देने का आग्रह किया।

हरिद्वार: अस्थि विसर्जन के लिए साथ लाएं कोविड निगेटिव रिपोर्ट, पंजीकरण भी अनिवार्य

रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के केतन भारद्वाज ने उद्योग लगाने के लिए औद्योगिक नोटिफाइड भूमि को लेकर आ रही समस्या बताई और कहा कि सभी उद्योगों के नक्शे सीडा के माध्यम से पास कराने की व्यवस्था की जाए। विद्युत विभाग के कर्मचारियों की हड़ताल से उद्योगों को हुए नुकसान और उद्योगों के सामने कोविड महामारी से उत्पन्न चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा हुई।

amazonsell

मुख्य सचिव ने औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों को शीघ्र समस्याओं के समाधान और उद्योगों को सरकार की ओर पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। औद्योगिक संगठनों की ओर से मुख्य सचिव को स्मृति चिन्ह और रुड़की स्माल स्केल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन प्रतिनिधि केतन भारद्वाज ने संस्था पत्रिका प्रथम संस्करण की प्रति भेट की। इस दौरान वीरेंद्र कालरा, हेमंत कोचर, सुनील उनियाल, हिमेश कपूर, केतन भारद्वाज एवं राज अरोरा, राजीव वेद उपस्थित रहे।

उत्तराखंड: कैंपटी फॉल में जलस्तर बढ़ा, पर्यटकों को लौटाया, ऋषिकेश में चीला बैराज पर नदी उफनाई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!