पुलिस ने पिकअप वाहन से अवैध 12 तख्ते किए बरामद

पिथौरागढ़-
थाना बलुवाकोट पुलिस द्वारा रात्रि गश्त चैकिंग के दौरान एक वाहन पिकअप संख्या- UK04CA-1483 में से चालक बहादुर सिंह निवासी ढुंगातोली, बलुवाकोट के कब्जे से 12 तख्ते अवैध चीड़ के बरामद कर वन विभाग अस्कोट के सुपुर्द कर दिए। आवश्यक कार्यवाही वन विभाग द्वारा की जा रही है।
चेकिंग टीम में एसओ तारा सिंह राणा, कानि. पूरन सिंह, राजेंद्र रौतेला शामिल थे।