हरिद्वार: हरकी पैड़ी पर काट रहे थे बर्थडे केक, हरियाणा के चार युवकों समेत पांच गिरफ्तार

हरिद्वार में हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर केक काटकर बर्थडे पार्टी में हुड़दंग मचाना पांच युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने हरियाणा के फरीदाबाद निवासी चार युवकों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, 17 लोगों के खिलाफ गंगा घाटों पर गंदगी फैलाने पर जुर्माने की कार्रवाई की गई है।  नगर कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार धार्मिक स्थलों पर ऑपरेशन मर्यादा अभियान चलाया जा रहा है। गंगा घाटों पर हुड़दंग मचाने और गंदगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है।

बेरीनाग : उधम काट रहे दो युवाओं का पुलिस ने किया चालान

शनिवार रात हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने हरियाणा के चार युवक और ज्वालापुर निवासी उनके एक दोस्त को हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड से गिरफ्तार किया है। हरियाणा के युवक ब्रह्मकुंड पर जन्मदिन का केक काटकर हुड़दंग मचा रहे हैं।  चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी के मुताबिक पकड़े गए युवकों में कमल, संदीप, दीपक और रूप पांडे निवासी बल्लभगढ़ फरीदाबाद (हरियाणा) व विकास पांडे निवासी शास्त्री नगर थाना ज्वालापुर हैं। नगर कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 151 में चालान कर न्यायालय में पेश किया गया है।

इसके साथ ही 17 लोगों पर गंगाघाट पर गंदगी फैलाने के चलते जुर्माना लगाया गया है। नगर कोतवाल के अनुसार जुलाई से अब तक हरकी पैड़ी क्षेत्र में गंगा घाटों पर हुड़दंग व गंदगी करने वाले कुल 338 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

amazonsell

गंगोलीहाट: 28 दिनों से आंदोलनकारियों का सुधलेवा कोई नहीं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!