रितिक बने अध्यक्ष और अनिल को सचिव की जिम्मेदारी

रितिक बने अध्यक्ष और अनिल को सचिव की जिम्मेदारी

पिथौरागढ़ के लक्ष्मण सिह महर महाविद्यालय में शनिवार को छात्र संघ चुनाव मतदान, मतगणना व शपथ ग्रहण के साथ शांतिपूर्वक संपन्न हो गए। छात्र संघ अध्यक्ष के पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी रितिक पांडे विजयी रहे। चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर महाविद्यालय परिसर में खासी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। मतदान आज प्रातः साढे नौ बजे से शुरू हुआ जो डेढ़ बजे तक चला। मतदान केंद्रों में शुरूआत से ही छात्र व छात्राएं वोट करने को कतार में खड़े दिखे। मतदान के तुरंत बाद मतगणना व परिणाम घोषित किए गए। जि समें अध्यक्ष पर अभाविप के रितिक पांडे को 1770 और एनएसयूआइ के दीपक पंवार को 1430 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर अंकित ज्याला निर्विरोध निर्वाचित हुए। छात्रा उपाध्यक्ष में चित्रा जोशी विजयी रही। चित्रा को 1853 व उनकी विपक्षी नेहा को 1117 मद मिले। सचिव पद पर अनिल खाती विजयी रहे उन्हे 1991 और प्रतिद्धंदी मनोज जोशी को 995 वोट मिले।

संयुक्त सचिव पद पर मयंक चंद निर्विरोध निर्वाचित हुए। कोषाध्यक्ष पद पर दीपक खोलिया विजयी रहे उन्हें 1726 मत प्राप्त हुए। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर शिवम कापड़ी निर्विरोध निर्वाचित हुए। सांस्कृतिक सचिव पद पर गौरव पंत विजयी रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पुष्कर ंिसह बिष्ट ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई। इस दौरान विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने नारेबाजी कर खुशी का इजहार किया। इधर बेरीनाग महाविद्यालय में भी छात्र संघ चुनाव शांतिपूवर्वक संपन्न हो गए। अध्यक्ष पर पर निर्दलीय प्रत्याशी धीरज रौतेला, उपाध्यक्ष अंजलि साह, महासचिव पद पर शिवानी धानिक, कोषाध्यक्ष पद पर राहुल महरा विजयी रहे। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने महाविद्यालय प्रशासन व समस्त छात्र व छात्राओं का आभार व्यक्त किया।

amazonsell

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!