पिथौरागढ़- स्वच्छता पखवाड़े के तहत थल कस्बे के अन्तर्गत रामगंगा में प्रवाहित होने वाले नदी नालों और तटों के आसपास चला वृहद सफाई अभियान

स्वच्छता पखवाड़े के तहत थल कस्बे के अन्तर्गत रामगंगा में प्रवाहित होने वाले नदी नालों और तटों के आसपास चला वृहद सफाई अभियान

पिथौरागढ़
स्वच्छ गंगा मिशन के अन्तर्गत संचालित गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को थल कस्बे में रामगंगा नदी तटो पर वृहद सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर गंगा स्वच्छता शपथ, हस्ताक्षर अभियान, पदयात्रा रैली, वृहद सफाई अभियान, नुक्कड़ नाटक, गंगा आरती आदि कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनमानस तक गंगा स्वच्छता के महत्व को समझाने का प्रयास किया गया।
वन विभाग के तत्वाधान में रामलीला मैदान थल में आयोजित गंगा स्वच्छता कार्यक्रम का जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने शुभारंभ किया। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान के साथ गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ भी ली गई।
जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान के नेतृत्व में गंगा स्वच्छता पखवाड़े के तहत थल कस्बे के अन्तर्गत रामगंगा में प्रवाहित होने वाले नदी नालों और तटों के आसपास वृहद सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान पांच ट्रक से अधिक कूड़ा करकट एकत्रित कर निस्तारण किया गया। सफाई अभियान के लिए पूरे थल कस्बे को चार सेक्टर में बांट कर वृहद सफाई की गई। इस दौरान बहुला नदी व रामगंगा तटों को साफ किया गया। साथ स्थानीय लोगों से गंगा की सहायक नदी रामगंगा को स्वच्छ, निर्मल एवं अविरल रखने की अपील की गई।
स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान नदी नालों के आसपास पालिथिन कूडा मिलने पर जिलाधिकारी के निर्देशों पर एसडीएम ने थल बाजार में छापामारी की। इस दौरान सब्जी और किराने की विभिन्न दुकानों से 30 किलों से अधिक पालिथिन जब्त की गई। दुकानदारों पर पहले दिन सांकेतिक जुर्माना लगाने के साथ पालिथिन का इस्तेमाल न करने की सख्त हिदायत भी दी गई। नालों में बिखरे कूडे में बायोमेडिकल वेस्ट मिलने पर डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ भी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। लोनिवि गेस्ट हाउस में आयोजित नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कालेज के छात्रों को क्लब के माध्यम से सामाजिक कार्यो आगे बढाने के लिए प्रोत्साहित किया। स्वच्छता पखवाड़े के तहत थल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला, जिप सदस्य नंदन बाफिला, क्षेत्र पंचायत सदस्य सूरज रावत, पंकज भैसोड़ा, व्यपार मंडल अध्यक्ष बलबंत सिह, डीएफओ कोको रोसो, आईएएस दिवेश शाशनी, एसडीएम अनुराग आर्या, एसडीएम सुन्दर सिंह, डीडीओ रमा गोस्वामी, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, कृषि अधिकारी ऋतु टम्टा, अन्य जिला व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों सहित वन विभाग के कार्मिक, इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में 7 वीं वाहिनी आईटीबीपी के जवान, डिग्री कालेज व स्कूलों के एनएसएस व एनसीसी कैडेट्स, नेहरू युवा केन्द्र के युवा, स्थानीय लोग आदि शामिल थे।


गौरतलब है कि रामगंगा नामिक ग्लेशियर से निकलती है और राष्ट्रीय गंगा नदी की सहायक नदियों में से एक है। रामगंगा थल से आगे घाट में सरयू नदी से मिलती है जो आगे चलकर पंचेश्वर में काली नदी से मिल जाती है। बनबसा से इसे शारदा नदी के नाम से जाना जाता है आगे चलकर यह नदी, करनाली नदी से मिलती है और बहराइच जिले में पहुँचने पर इसे एक नया नाम मिलता है सरयू और आगे चलकर यह गंगा नदी में मिल जाती है।

amazonsell

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!