जरूरतमंद व आदिवासी बच्चों को किया पाठय व अन्य सामग्री का वितरण

जरूरतमंद व आदिवासी बच्चों को किया पाठय व अन्य सामग्री का वितरण

पिथौरागढ़ – सीामंत जनपद पिथौरागढ़ के रहने वाले दीवान ंिसह राम सिंह सौन की अगुवाई में महाराष्ट के पालधार जिले में जौहार पाड़ा तालुका के ओझर गांव के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के जरूरतमंद एवं आदिवासी बच्चों को देवभूमि लोक कला उदगम चैरिटेबल ट्स्ट एवं लिटिल एंजल फाउंडेशन द्वारा पाठय सामग्री, फीस, स्कालरशिप एवं अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया गया। जिसको लेकर बच्चों के अभिभावकों ने टस्ट के सदस्यों का आभार भी व्यक्त किया।

गौरतलब है कि देवभूमि लोक कला उदगम चैरिटेबल टस्ट और लिटिल एंजल फाउंडेशन समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर जरूरतमंद, बच्चों एवं वृद्धजनों की मदद के लिए लगातार कार्य करते आ रहे हैं। इस अवसर पर दीपा सौन, महेंद्र कुमार संघवी, प्रियंका बोबडे, जया गोविंद बिष्ट, गायत्री बिष्ट, पूजा पिलखवाल, नलिनी बहादुर मेहता, फकीर सिंह, नीलम शर्मा, सुनीता जोशी, मधू पैन्यूली, हेमा ंिसह, पुष्पा भट योगेंद्र बिष्ट, दिलवर रावत सहित अन्य सदस्य शामिल थे।

amazonsell

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!