गैंगस्टर एक्ट में फरार/वांछित चल रहे 5,000/- रु0 के ईनामी आरोपी को कोतवाली अस्कोट पुलिस एवं एसटीएफ पंतनगर टीम ने पंतनगर से किया गिरफ्तार

गैंगस्टर एक्ट में फरार/वांछित चल रहे 5,000/- रु0 के ईनामी आरोपी को कोतवाली अस्कोट पुलिस एवं एसटीएफ पंतनगर टीम ने पंतनगर से किया गिरफ्तार

पिथौरागढ़- गैंगस्टर एक्ट में फरार/वांछित चल रहे 5,000/- रु0 के ईनामी आरोपी को कोतवाली अस्कोट पुलिस एवं एसटीएफ पंतनगर टीम ने पंतनगर से गिरफ्तार कर लिया।
बीते 03/02/2022 को कोतवाली अस्कोट में पंजीकृत मु0अ0सं0- 02/2022, धारा- 2/3 गैंगस्टर अधिनियम बनाम सोबन सिंह आदि में नामजद वांछित आरोपी मो0 शोएब उर्फ मलिक पुत्र शफीक अहमद, निवासी- मौ0 नूरीनगर थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर-प्रदेश उम्र- करीब 24 वर्ष काफी समय से फरार चल रहा था,

जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अस्कोट प्रभात कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5,000/- रुपए का नगद ईनाम भी रखा गया था। पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस सैल एवं एस0टी0एफ0 पंतनगर की मदद से सुरागरसी-पतारसी करते हुए दिनांक- 18.04.2022 को गैंगस्टर एक्ट में वांछित/फरार अभियुक्त मो0 शोएब उपरोक्त को पंतनगर क्षेत्रान्तर्गत शांतिपुरी बैरियर से आगे हल्द्वानी रोड से गिरफ्तार किया गया। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी का पराधिक इतिहास
1. FIR No- 171/19, धारा- 8/20 NDPS Act, कोतवाली पिथौरागढ़
2. FIR No- 02/22, धारा- 2/3 गैंगस्टर एक्ट, कोतवाली अस्कोट
पुलिस टीम में टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार, एस0टी0एफ0 टीम पंतनगर , का0 कमल सिंह तुलेरा – सर्विलांस सैल, पिथौरागढ़ शामिल थे।

amazonsell

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!