एल0पी0जी0 गैस एजेन्सी में डीलरशिप दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने साइबर सैल की मदद से बिहार के गया क्षेत्र से किया गिरफ्तार

एल0पी0जी0 गैस एजेन्सी में डीलरशिप दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने साइबर सैल की मदद से बिहार के गया क्षेत्र से किया गिरफ्तार

पिथौरागढ़- एल0पी0जी0 गैस एजेन्सी में डीलरशिप दिलाने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने साइबर सैल की मदद से बिहार के गया क्षेत्र से किया गिरफ्तार कर लिया। बीते 09.09.2021 को सुनील कुमार ने थाना जाजरदेवल में तहरीर दी कि किसी व्यक्ति ने ऑनलाइन/ मैसेज व फोन के माध्यम से उनको एल0पी0जी0 गैस एजेन्सी में डीलरशिप दिलाने की बात कहकर कुल 1,68,300/- रू लिये हैं तथा अब उससे कोई सम्पर्क नही हो पा रहा और न ही वह पैसे लौटा रहा है । तहरीर के आधार पर थाना जाजरदेवल में धारा 420 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी महेश चन्द्र जोशी व क्षेत्राधिकारी ऑप्स सुमित पाण्डे के निर्देशन में चौकी प्रभारी वड्डा उ0नि0 जसवीर सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । पुलिस टीम को साइबर सैल की मदद से आरोपी की लोकेशन बिहार के गया में होना ज्ञात हुआ ।

पुलिस टीम के अथक प्रयासों से दिनांक 31.03.2022 उपरोक्त अभियोग में आरोपित शुभम कुमार पुत्र सोमदत्त कुमार निवासी कटारी हिलबलजोरी विघा, जिला-गया, बिहार को दबिश देकर बिहार के गया क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । साइबर ठगों के विरूद्ध पुलिस की इस सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक सहित समस्त उच्चाधिकारियों द्वारा पूरी टीम की प्रशंशा करते हुए सराहना की गयी ।
पुलिस टीम में उ0नि0 प्रियंका इजराल, कास्टेबल
राजकुमार, संजीत राणा, विपिन ओली, मनोज कुमार व म0 का0 गीता पवार शामिल थे।

amazonsell

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!