सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिता विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ संपन्न

सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिता विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ संपन्न

पिथौरागढ़ के केएनयू राइंका में विकास खंड विण के प्राथमिक व जूनियर हाइस्कूल के छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिता विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ संपन्न हो गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधनाचार्य गोविद सिंह पोखरियों द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग की सांस्कृतिक प्रतियोगिता में टकाना अव्वल, मानचित्र प्रतियोगिता में टकाना विद्यालय के सूरज, अंताक्षरी में प्राथमिक विद्यालय पंडा, सुलेख हिंदी में टकाना की हुस्नेआरा व अंग्रेजी सुलेख में कुम्डार की तनूजा अव्वल रही।

सब जूनियर अंताक्षरी प्रतियोगिता में कन्या जूनियर हाईस्कूल मंडप अव्वल, समूह गान में भी मंडप, एकांकी में मोस्टामानू, मानचित्र में पापला के गौरव, हिंदी सुलेख में मंडप की रेहाना, अंग्रेजी सुलेख में पौण के हेमंत, अव्वल रहे। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में रमेश जोशी, प्रमिला वल्दिया, मनोज कुमार, राजेंद्र जोशी, अंशुमन पंत, भुवन पांडे, सुनीता मेहता, गीता मल, ममता साह, तारा कर्नाटक, गंगा पंत, हरीश कुमार, बीडी पांडे, ममता बिष्ट सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे। संचालन मनोज कुमार व नवल पंत द्वारा किया गया।

खेल समन्वयक देवेंद्र बिष्ट ने सभी का आभार व्यक्त किया। इधर न्याय पंचायत नैनी में खेल महाकुंभ आज शुक्रवार से राजकीय इंटर कालेज कुम्डार में शुरू हो गया। नोडल अधिकारी प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह खाती ने बताया कि दो दिवसीय इस खेल महाकुंभ में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!