छत से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत
छत से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत
पिथैरागढृ जिला मुख्यालय के निकट बीती रात एक युवक की छत से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद आज शव परिजनों को सौंप दिया। युवक की मौत से क्षेत्र में शोक व्याप्त हैं।
मिली जानकारी के अुनसार मंगलवार की रात ऐंचोली में प्रकाश पांडे, उम्र 35 अपने घर की छत पर मोबाइल फोन पर बात करते हुए टहल रहा था कि अचनक से पैर फिसलने से वी नीचे गिर गया और गंभीर घायल हो गया।
आनन- फानन में परिजन उसे अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। युवक की मौत से ऐंचोली क्षेत्र में शोक व्याप्त है।