गंगोलीहाट: दो सूत्रीय मांगों को लेकर पव्वाधार संघर्ष समिति का आंदोलन जारी, गुमराह करने के लगाए आरोप

गंगोलीहाट
पव्वाधार नैनी जागेश्वर मोटर मार्ग का निर्माण किए जाने तथा राजकीय इंटर कॉलेज पव्वाधार में विज्ञान विषय की कक्षाएं संचालित किए जाने की मांग को लेकर पव्वाधार संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन आज 15 वें दिन भी जारी रहा। आज क्रमिक अनशन में सोवन सिह ग्राम मटेला केशर राम ग्राम रैगल मधन राम रणजीत राम बैठे।

उनके समर्थन में गोपाल राम सुन्दर राम सुरेश चंद्र, नवीन चंद्र, भगवान सिंह, मदन सिंह, बसंत राम, जीतराम, बसन्त राम, महिपाल सिंह, गोविंद सिंह खाती( पूर्व ग्राम प्रधान कुंतोला) संजय सिंह बिष्ट, (क्षेत्र पंचायत सदस्य) आदि ने धरना दिया। संघर्ष समिति के अध्यक्ष शंकर सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 का पालन करते हुए एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि हमें शासन प्रशासन द्वारा गुमराह किया जा रहा है तथा जबरन आंदोलन तोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि हम किसी भी दबाव में ना कर अपनी मांगें पूर्ण होने तक आंदोलन जारी रखेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!