Site icon Lovedevbhoomi

कनखल में खुदकुशी करने वाले फाइनेंस कर्मचारी की पत्नी को किया गया गिरफ्तार

हरिद्वार के कनखल में एक सप्ताह पहले फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। इस आत्महत्या के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। मरने वाले युवक विवेक शर्मा सुसाइड नोट में अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर तलाक का दबाव बनाने का आरोप लगाया था।

आपको बता दें कि एक सप्ताह पहले फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले विवेक शर्मा कनखल के रहने वाले 4 अक्टूबर की रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

विवेक शर्मा के पिता राजा राम जब अपने बेटे को रात में जगाने के लिए गए तो बेटे का शव पंखे से लटका देखा था। उसके बाद विवेक के परिवार वाले ने पुलिस को बताया कि विवेक की पत्नी कुछ समय से विवेक से अलग रह रही थी।

पुलिस ने जब घर की तलाशी लिया तो एक सुसाइड नोट मिला था।जिसमें मरने वाले युवक विवेक शर्मा ने अपनी पत्नी का अफेयर किसी मेडिकल स्टोर चलाने वाले भूपेश चौहान के बारे में लिखा था।

मरने वाले विवेक शर्मा ने आरोप लगाया था कि भूपेश उस पर अपनी पत्नी को तलाक देने के लिए बहुत दिनों से दबाव बना रहा था दबाव के कारण विवेक हमेशा मानसिक रूप से परेशान रहता था और परेशान होकर विवेक ने आत्महत्या कर लिया।

रुद्रपुर में आर्थिक तंगी से परेशान होकर रिक्शा चालक ने जहर खाकर किया सुसाइड

विवेक के पिता राजाराम शर्मा ने अपनी पुत्रवधू ज्योत्सना शर्मा, भूपेश चौहान, वरुण और वरुण के पिता रमेश नारंग निवासीगण कनखल के खिलाफ विवेक को आत्महत्या करने के लिए उकसाने के लिए थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि बुधवार को पुलिस ने मरने वाले फाइनेंस कंपनी विवेक की पत्नी ज्योत्सना शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। कार्यवाहक थानाध्यक्ष चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि आरोपित ज्योत्सना शर्मा को कोर्ट में पेश किया गया उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि भूपेश चौहान अभी फरार है,लेकीन जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दिल्ली से अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया युवक की मौत

Exit mobile version