Site icon Lovedevbhoomi

रुद्रप्रयाग : मंदाकिनी नदी में समाई कार, कार चालक फिलहाल लापता

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक ऑल्टो कार मंदाकिनी नदी में समा गई। बताया गया कि कार में चालक के अलावा और कोई दूसरी सवारी नहीं थी। वहीं कार चालक लापता है।

जानकारी के मुताबिक अगस्त्यमुनि के गंगानगर में गुरुवार की सुबह 7.30 बजे एक कार मंदाकिनी नदी में समा गई। बताया गया कि चालक कार बैक कर रहा था और तभी कार नदी में गिर गई। कार चालक ने सीट बेल्ट भी लगाई हुई थी। फिलहाल कार चालक लापता है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर है। लापता की तलाश की जा रही है।

पिथौरागढ़- गुमशुदा नाबालिक लड़की को पुलिस ने सकुशल बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार

टूटी सड़कें बन रही चुनौती
सड़क दुघर्टनाओं को लेकर बरसात में टूटी हुई सड़कें अब नई चुुनौती बनकर सामने आ रही हैं। सड़कों में बने गड्ढों में भरा हुआ पानी हादसों को दावत दे रहा है। खासतौर से बाइक सवारों के लिए मुसीबत पैदा हो रही है। परिवहन विभाग ने अब इस बाबत लोक निर्माण विभाग से संपर्क किया है।

अब सड़क हादसे रोकने को सोशल मीडिया का सहारा
साल दर साल बढ़ते जा रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए अब परिवहन विभाग नए सिरे से रणनीति बनाने में जुट गया है। इसमें सोशल मीडिया को प्रमुखता दी जा रही है ताकि युवाओं तक पहुंच आसान की जा सके।

पुलिस ने पिकअप वाहन से अवैध 12 तख्ते किए बरामद

दरअसल, प्रदेश में हर साल सैंकड़ों लोग सड़क हादसों में जान गंवा देते हैं। इनमें एक बड़ी संख्या उन युवाओं की भी है जो कि यातायात के नियमों को तोड़ते हुए ओवरस्पीड या अन्य किसी कारण के मौत के मुंह में समा जाते हैं। परिवहन मंत्री यशपाल आर्य भी इसे लेकर बेहद चिंतित हैं। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को लक्ष्य दिया है कि वह एक साल के भीतर सड़क हादसों की संख्या कम से कम 50 प्रतिशत कम कर दें।

सड़क हादसों को कम करने के लिए अब परिवहन विभाग युवाओं पर फोकस बढ़ाएगा। इसके लिए सोशल मीडिया अकाउंट सक्रिय किए जाएंगे। फेसबुक, ट्वीटर के माध्यम से युवाओं के बीच वीडियो बनाकर संवाद किया जाएगा। उन्हें समझाया जाएगा कि उनकी एक गलती कितनी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है। विभागीय मंत्री यशपाल आर्य के निर्देशों के बाद विभाग अब इसकी तैयारियों में जुट गया है।

गंगोलीहाट: मड़कनाली सुरखालपाठक मोटर मार्ग निर्माण संघर्ष समिति का आंदोलन जारी

 

 

Exit mobile version