नैनीताल: पर्यटकों ने की पुलिस से बदसलूकी, महिला बोली- होश में रहो वरना वर्दी उतरवा दूंगी

उत्तराखंड के नैनीताल से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां पर महिला और उसके साथियों ने अपनी महंगी लग्जरी कार से उतर कर पुलिसकर्मी से बदसलूकी की और उसे लात तक मार दी. बताया जा रहा है कि लग्जरी कार के शीशों पर काले रंग की फिल्म चढ़ी हुई थी, जिसे पुलिसकर्मी ने नियमानुसार हटाने के लिए कहा था. तल्लीताल थाना की एसआई राजकुमारी सिंघानिया कांस्टेबल के साथ मालरोड पर गाड़ियों की चेकिंग कर रही थीं, तभी एक काले रंग की महंगी लग्जरी कार नंबर एचपी-11C-4018 तल्लीताल की तरफ से आती हुई दिखाई दी. फिर उसे रोका गया और कार चालक से कागज और लाइसेंस मांगा गया

बेरीनाग: कूडी गांव में एक दर्जन मकान बारिश से फिर खतरे में, एसडीएम को सौपा ज्ञापन

कार के शीशों पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी जिसे पुलिस ने उतारने और चालान करवाने को कहा. बस इसी पर विवाद शुरू हो गया. कार में बैठी महिला उतरी और ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से बदतमीजी करने लगी. बीच सड़क पर जमकर बवाल हुआ. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया  कार में बैठे पर्यटकों ने पुलिसकर्मी को हेकड़ी दिखाते हुए पैसे लेकर छोड़ देने की बात कही. लेकिन पुलिसकर्मी कार से काली फिल्म निकालने की बात पर अड़े रहे. इस पर कार में बैठी युवती और युवक अभद्रता करने लगे. उन्होंने पुलिसकर्मियों की वर्दी उतरवाने की धमकी दी. उसके साथ हाथापाई और गाली- गलौज शुरू कर दी

थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि दिल्ली के वसंत विहार निवासी शिवम मिश्रा, विवेक व संदीप के साथ ही कानपुर निवासी महिला स्मिता के खिलाफ गाली- गलौज, सरकारी कर्मी को धमकाने व सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.  सोमवार को सभी को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा.  चेतावनी दी कि पर्यट की तरफ से अभद्रता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

amazonsell

मौके पर मौजूद लोगों ने मामले को शांत कराने की काफी कोशिश की. जब पर्यटक नहीं माने तो  पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त फोर्स मंगानी पड़ी. फिर सभी को पकड़कर पुलिस थाने ले आई. इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 504,506, 353,186 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.  साथ ही वाहन सीज कर दिया गया है.

बेरीनाग: रोहित बेरी ने किया स्कूल टांप

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!