Site icon Lovedevbhoomi

गंगोलीहाट: दस वर्षीय बालक को निवाला बनाने वाले गुलदार को शिकारी ने किया ढेर

गंगोलीहाट
बीते 20 जुलाई को गंगोलीहाट के भेरंग पट्टी के पाली गांव में एक 10 वर्षीय बालक को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया था। बता दें कि बीते 20 जुलाई को जब बालक शाम 6:15 बजे अपने घर से 300 मीटर दूर एक दुकान से अपनी बहन के साथ सामान लेकर घर लौट रहा था दुकान से 100 मीटर नीचे झाड़ी में छुपे गुलजार ने बालक पर हमला कर अपना निवाला बना लिया। इस घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था वन विभाग द्वारा गुलदार को आदमखोर घोषित किए जाने के बाद नैनीताल से आए शिकारी हरीश धामी ने पांच दिन से पाली गांव में डेरा डाल रखा था बीती रात्रि गांव के ही निकट शिकारी हरीश धामी द्वारा गुलदार को ढेर कर दिया गया।

जिस पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। वन क्षेत्राधिकारी मनोज सनवाल ने बताया कि इसी माह 17 जुलाई को भी तहसील मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर जमालगांव क्षेत्र में आदमखोर घोषित किए गए एक गुलदार को शिकारी हरीश धामी द्वारा ढेर किया गया था ।वन क्षेत्राधिकारी ने स्थानीय जनता से एहतियात बरतने व देर रात तक आवाजाही न करने की अपील की है।

Exit mobile version