गंगोलीहाट: वन विभाग ने पाली में गुलदार को पकड़ने के लिए लगाया पिंजरा, बीते एक दिवस पूर्व दस वर्षीय बच्चे को बनाया था निवाला

गंगोलीहाट

गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र के पाली गांव में गुलदार द्वारा बीते एक दिवस पूर्व 10 वर्षीय बालक को अपना निवाला बनाए जाने के बाद वन विभाग द्वारा उक्त क्षेत्र में पिजड़ा लगा दिया गया है, लेकिन कोई सफलता वन विभाग को नहीं मिल पाई है। इधर प्रभागीय बनाधिकारी विनय भार्गव के निर्देश पर उप प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु आईएफएस ने घटनास्थल का दौरा कर विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा ग्रामीणों को देर शाम तक आवाजाही न करने का कहा।

उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुए मुआवजे के लिए उचित कार्यवाही शीघ्र करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी मनोज सनवाल सहित विभागीय कर्मचारी व ग्रामीण उपस्थित थे इधर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आप संयोजक गिरजा शंकर जोशी, जिला पंचायत सदस्य कल्याण राम पार्टी के वरिष्ठ नेता सर्वजीत राम उर्फ खंडूरी द्वारा पाली गांव जाकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

amazonsell

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!