गंगोलीहाट: ढाई साल की बच्ची को निवाला बनाने वाले गुलदार को शिकारी ने किया ढेर

गंगोलीहाट

तहसील मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्रामसभा जरमाल गांव के छाता तोक में विगत 13 जून को नेपाली मजदूर की ढाई वर्षीय बच्ची को पानी भरकर लाते समय गुलदार मां के हाथ से छीन ले गया था जिस पर उक्त घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ था।

क्षेत्र की जनता ने उक्त गुलदार को आदमखोर घोषित किए जाने की मांग लगातार की थी !जिस पर वन विभाग द्वारा शासन से अनुमति लेकर नैनीताल से शिकारी को बुलाया गया । नैनीताल से आए शिकारी हरीश धामी ने आज 17 दिन के बाद कड़ी मशक्कत के बाद उक्त गुलदार को विगत रात्रि ढेर कर दिया जिस पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

वन क्षेत्राधिकारी मनोज संनवाल ने बताया कि एक माह से अधिक समय से वन विभाग द्वारा क्षेत्र में गश्त की जाती रही है तथा ग्रामीणों की उक्त गुलदार को आदमखोर घोषित किए जाने की मांग पर शासन से अनुमति लेकर नैनीताल से शिकारी हरीश धामी को बुलाया गया जिन्होंने 17 दिनों की मशक्कत के बाद उक्त गुलदार को विगत रात्रि ढेर कर दिया।

amazonsell

वन क्षेत्राधिकारी सनवाल ने ग्रामीणों द्वारा विभाग व शिकारी को दिए गए सहयोग की सराहना की। इधर जरमालगाव के ग्राम प्रधान पुष्कर सिंह जरमाल एवं सरपंच चंद्र सिंह सहित समस्त क्षेत्रवासियों ने वन विभाग एवं शिकारी हरीश धामी का आभार व्यक्त किया!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!