Site icon Lovedevbhoomi

थल: जिला पंचायत अध्यक्ष के आवास पर हुवी पौराणिक थल की बैठक

बैशाखी पर्व पर रामगंगा के तट पर लगने वाले पौराणिक थल मेले के संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोरा के आवास पर थल मेला समिति कार्यकारणी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुवी जिसमें दो साल से कोरोना काल से नही हुवे मेले को भव्य रूप देने के साथ तीन दिवसीय मेले आयोजित करने की सहमति बनी।मेला 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक होगी।मेले का शुभारंभ 13 अप्रैल को दोपहर 2 बजे निर्धारित किया गया हैं।

अध्यक्ष दीपिका बोहरा ने थल से आए मेला समिति के कार्यकारणी को पौराणिक मेले को भव्य स्वरूप देने में कोई कोर कसर नही छोड़ी का भरोसा दिया।बैठक में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह बोहरा,मेला समिति थल के अध्यक्ष दिनेश चंद्र पाठक,उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल
पंत,सचिव अर्जुन सिंह रावत, कोषध्यक्ष प्रवीण जंगपांगी, सह व्यवस्थापक बबलू सामंत,संरक्षक महेन्द्र जंगपांगी,मेला मीडिया प्रभारी सुनील सत्याल आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version