Site icon Lovedevbhoomi

पिथौरागढ़: शत प्रतिशत कामगारों का ई श्रम पोर्टल पर पंजीकरण आवश्यकीय : जिलाधिकारी

पिथौरागढ़
असंगठित क्षेत्र में कामगारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए उनका श्रम विभाग में ई पोर्टल में पंजीकरण किया जा रहा है। इस संबंध में शनिवार को एक बैठक जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में असंगठित क्षेत्र के कामगारों के पंजीकरण को लेकर उत्तराखंड शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के सम्बन्ध में जिला श्रम अधिकारी ने बताया कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों जैसे घरेलू नोकर,मनरेगा मजदूरों, स्वयं सहायता समूह,कृषि एवं भूमिधर मजदूरों, मीड डे मील वर्कर,आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, नगरीय असंगठित मजदूरों, भवन निर्माण मजदूरों, ठेला एवं फेरीवाले, लघु दुकानदारों आदि को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए उनका राष्ट्रीय डाटा बेस के ई श्रम पोर्टल में पंजीकरण किया जाना है।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में आगामी 15 अक्टूबर से पूर्व शत प्रतिशत पात्र असंगठित क्षेत्र के कामगारों के ई श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराए जाने को लेकर सभी स्तर पर कार्य करने के लिए एक कार्ययोजना तैयार कर डाटाबेस तैयार कर कार्य करना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में आगामी 15 अक्टूबर तक प्रत्येक दशा में शत प्रतिशत कामगारों का ई श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराया जाना आवश्यकीय है,इस के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाय।

बैठक में श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा पोर्टल में पंजीकरण के संबंध में जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्रान्तर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगारों का शत प्रतिशत पंजीकरण के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा स्वयं भी इस संबंध में समय समय पर समीक्षा करें।

बैठक में जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी,श्रम प्रवर्तन अधिकारी दीपक कुमार, ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक आर एस चलाल,सी एस सी प्रभारी मोहित पाण्डेय,बाल विकास विभाग से राजकुमार भण्डारी समेत शिक्षा, स्वास्थ्य, नगर पालिका,कृषि,पंचायत उद्योग समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version