Site icon Lovedevbhoomi

हरिद्वार में कोरोना के नियमों की उड़ी धज्जिया

कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है वही दूसरी और लोग कोविड नियमों का पालन करने को तैयार नहीं है। हाल ही में ताजा मामला धर्मनगरी हरिद्वार का है जहां बाहर से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट और दून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। इन दिनों राज्य में अच्छी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। जिनमें से कुछ तो कोविड नियमों का पालन कर रहे हैं, लेकिन अधिकतर लोग ऐसा नहीं करते दिखाई दे रहे हैं। आज कुछ ऐसा ही नजारा हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी में दिखाई दिया। यहां लोगों की भारी भीड़ गंगा स्नान के लिए पहुंची। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया।

पिथौरागढ़: श्रीदेव सुमन पुण्य स्मृति पर किया पौधरोपण

वहीं कुछ लोग बिना मास्क के भी नजर आए। पहले भी बीते शनिवार को गुरु पूर्णिमा पर बिना आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट धर्मनगरी आ रहे 200 से ज्यादा वाहनों को बॉर्डर से वापस लौटाया गया। हालांकि, वाहनों में कांवड़िए नहीं थे। कोविड-19 के खतरे को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों से हरिद्वार पहुंचने वाले यात्रियों के लिए ट्रेवल गाइडलाइन लागू कर दी है। इसमें यात्रियों को 72 घंटे पूर्व की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। नए नियमों के तहत गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भी धर्मनगरी आने वाले श्रद्धालुओं को आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लेकर आना जरूरी था, लेकिन अधिकतर वाहन चालक बिना जांच कराए ही धर्मनगरी आ रहे थे। नारसन बॉर्डर से 80 वाहनों को वापस लौटाया गया।

भाजपा मंडल थल में हुवी कार्य समिति के पदाधिकारियों की हुवी बैठक

Exit mobile version