Site icon Lovedevbhoomi

विभिन्न मांगों को लेकर एसडब्लूएस समिति ने सौंपा ज्ञापन

विभिन्न मांगों को लेकर एसडब्लूएस समिति ने सौंपा ज्ञापन

पिथौरागढ़ में गुरूवार को मोक्षधाम चंद्रभागा में हाइटेक शौचालय, मोक्षधाम में जलौनी लकड़ी रियायती दरों पर उपलब्ध कराने की मांग का एक पत्र एसडब्लूएस द्वारा समिति के अध्यक्ष कैलाश पुनेठा के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित किया।

इससे पूर्व समिति द्वारा बिजली के बिलों को दो माह के स्थान पर एक माह दिए जाने व एडिशनल सिक्योरिटी डिपाजिट के विषय में उर्जा निगम के अधिशासी अभियंता से भी भेंट की गई।

जिसमें अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया कि एडिशनल सिक्योरिटी डिपाजिट देना अनिवार्य है और जो उपभोक्ताओं द्वारा कंज्यूम किए जाने के आधार पर निर्धारित किया गया है। इस मौके पर समिति के सचिव अजय जोशी, सुनील वर्मा, सुबोध बिष्ट, शमशेर महर आदि शामिल थे।

Exit mobile version