Site icon Lovedevbhoomi

वित्तीय समावेशन सेमीनार संपन्न

वित्तीय समावेशन सेमीनार संपन्न

पिथौरागढ़ में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा देहरादून से आए महाप्रंबधक एसके सिंह की अध्यक्षता में वित्तीय समावेशन के अंतर्गत एक सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पिथौरागढ़ व चंपावत की 38 शाखाओं के व्यवसाय प्रतिनिधियों व बैंक कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान महाप्रबंधक सिंह ने जिले के विकास और ग्रामीण क्षेत्रों तक घर-घर बेकिंग सुविधा आम जनता तक पहुंचाने का व्यवसाय प्रतिनिधियों से आहृवान करते हुए इस संबंध में विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई।

क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों में बैकिंग सुविधाएं पहुंचाने में हर संभव मदद की बात कही। पिथौरागढ़ व चंपावत जिले में व्यवसाय प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी संभाल रही स्टारफिन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि कैलाश सिह ने बैकिंग सुविधा को जन जन तक पहुंचाने के प्रयास करने के साथ ही इस तरह के आयोजनों को आवश्यक बताया। इस दौरान प्रबंधक वित्तीय समावेशन दीपक कोहली द्वारा व्यवसाय प्रतिनिधियों को वित्तीय समावेशन को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। सेमीनार में समावेशन अधिकारी हिमांशु पंत सहित कई लोग मौजूद थे। संचालन प्रबंधक योजना विजय भंडारी द्वारा किया गया।

Exit mobile version