पिथौरागढ़: 90 लाख 52 हजार रुपये की धनराशि के कुल 23 आवेदन स्वीकृत,  सीएम स्वरोजगार योजना की जिला चयन समिति की बैठक सम्पन्न

पिथौरागढ़
यहां जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जिला चयन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें योजनांतर्गत प्राप्त आवेदनों को समिति के समक्ष रखते हुए आवेदनकर्ताओं का ऑन लाइन एवं ऑफ लाइन साक्षात्कार लिया गया। जिले के दूरस्थ विकास खण्डों से प्राप्त आवेदकों के साक्षात्कार वर्चुवली लिए गए।

जिला उद्योग केन्द्र के माध्यम से संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत जिले में वित्तीय वर्ष 2021-22 में चतुर्थ साक्षात्कार के लिए योजनांतर्गत कुल 29 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिनका समिति द्वारा वर्चुवल के माध्यम से साक्षात्कार कर 23 लाभार्थियों के आवेदन स्वीकृत किए गए।चयन समिति द्वारा कुल 90 लाख 52 हजार रुपये की धनराशि के कुल 23 आवेदन स्वीकृत किए गए।

साक्षात्कार के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे व्यक्ति जो पूर्व में जनपद से बाहर जाकर अपना रोजगार करते थे,पर इस कोरोना महामारी के कारण अथवा किसी अन्य कारण से अपने घर व गांव वापस लौट आ गए हैं। ऐसे व्यक्तियों को तथा स्थानीय बेरोजगारों को गांव या उनके क्षेत्र में ही स्वरोजगार से जोड़ना है। जिले में अधिक से अधिक व्यक्ति इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें, इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाय। विशेष तौर पर योजनाओं का लाभ बेरोजगार लोगों को उपलब्ध कराया जाय। उन्हीं को प्राथमिकता दी जाय।

समिति के समक्ष योजनांतर्गत पोल्ट्री फार्म,जनरल स्टोर, जनरल स्टोर,रेडीमेट गारमेंट्स आदि स्वरोजगार से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र कविता भगत,लीड बैंक प्रबंधक अमर सिंह ग्वाल,जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी एस एल आर्य, क्षेत्रीय प्रबंधक,उत्तराखंड ग्रामीण बैंक कृष्ण मोहन शर्मा, प्रधानाचार्य आईटीआई डीसी पंत सहित वर्चुवल के माध्यम से आवेदक आदि उपस्थित रहे।

amazonsell

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!