पिथौरागढ़: शिविर में 217 लाभार्थियों को 9 करोड़ 65 लाख रुपये का हुआ ऋण वितरित

पिथौरागढ़-
बुधवार को उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय पिथौरागढ़ द्वारा कार्यालय के अधीन कुल 38 बैंक शाखाओं में ऋण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एनआरएलएम, एससीपी व बैंक की प्रत्यक्ष योजनाओं के अन्तर्गत कुल 217 लाभार्थियों को 9 करोड़ 65 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया।

ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में आजोजित ऋण शिविर में 58 लाभार्थियों को कुल 3.19 करोड़ रूपये के ऋण स्वीकृत किये गये। ऋण शिविर का आयोजन क्षेत्रीय कार्यालय के अधीन अन्य समस्त 38 शाखाओं में भी आयोजित किया गया जिसमें 08 शाखायें जिला चम्पावत में एवं 30 शाखायें पिथौरागढ़ जनपद में स्थित हैं। क्षेत्रीय कार्यालय पिथौरागढ़ में आयोजित ऋण शिविर का शुभारंभ सहायक महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, पिथौरागढ़ मनीष चौधरी द्वारा किया गया।

इस शिविर में बैंकों की विभिन्न योजनाओं जैसे- सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजनाओं तथा ऋण उत्पादों की जानकारी भी दी गयी। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक के.एम. शर्मा द्वारा सहायक महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक व जिला उद्योग केन्द्र का आभार व्यक्त किया गया तथा सहायक महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, पिथौरागढ़ मनीष चैधरी ने आयोजित ऋण शिविर की सराहना की गई।

ऋण शिविर में उपस्थित महाप्रबंधक, उद्योग केन्द्र, पिथौरागढ़ कविता भगत द्वारा अवगत कराया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना व पीएमईजीपी के ऋण आवेदन पत्र जो ग्रामीण बैंक शाखाओं को प्रेषित किये गये थे उनका उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के द्वारा समय से निस्तारण व सक्रिय योगदान की प्रशंसा करते हुए अन्य बैंकों से भी सहयोग की अपील की। इस अवसर पर महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, पिथौरागढ़, कविता भगत, के.एम. शर्मा, विजय सिंह, तथा निकटवर्ती बैंक शाखाओं के अधिकारी व ग्राहक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बैंक के प्रबंधक एस भंडारी द्वारा किया गया।

amazonsell

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!