Site icon Lovedevbhoomi

रिक्त पदों के लिए मतदान आगामी तीन दिसंबर को

रिक्त पदों के लिए मतदान आगामी तीन दिसंबर को

जनपद में सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन कराए जाने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जार अधिसूचना के क्रम में समय सारणी का निर्धारण किया गया। यह जानकारी जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी रीना जोशी ने देते हुए बताया के उप निर्वाचन के अंतर्गत 21 व 22 नवंबर को पूर्वान्ह दस बजे से अपरान्ह पांच बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा करने, 23 नवंबर को पूर्वान्ह दस बजे से कार्य समाप्ति तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच, 24 नवंबर को पूर्वान्ह दस बजे से अपरान्ह तीने बजे तक नाम वापसी, 25 नवंबर को पूर्वान्ह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक निर्वाचन प्रतीक आवंटन, तीन दिसंबर को पूर्वान्ह आठ बजे से अपरान्ह पांच बजे तक मतदान एवं और पांच दिसंबर को पूर्वान्ह आठ बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना होगी।

जिलाधिकारी ने जनपद की संबंधित ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों तथा जिला पंचायतों में उप निर्वाचन क्षेत्रों मंे आदर्श आचरण संहिता मतगणना समाप्ति तक प्रभावी कर दी है। साथ ही संबंधित क्षेत्रों में निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति भी कर दी।

 

Exit mobile version