पिथौरागढ़: मुख्यमंत्री कल जनपद भ्रमण पर पहुंचेंगे मुख्यालय में

पिथौरागढ़-

सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल जनपद भ्रमण पर यहां पहुंचेंगे।जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरूवार 22 जुलाई को जनपद पिथौरागढ़ मुख्यालय में पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री 22 जुलाई को प्रातः 7ः45 बजे कार द्वारा मुख्यमंत्री आवास देहरादून से प्रस्थान कर प्रातः 7ः50 बजे जीटीसी हैलीपैड पहुंचेगे। तत्पश्चात् प्रातः 8ः00 बजे जीटीसी हैलीपैड से हैलीकाॅप्टर द्वारा प्रस्थान कर ( वाया गौलापार हैलीपैड, हल्द्वानी से जनपद प्रभारी मंत्री अरविन्द पाण्डे को लेते हुए प्रातः 9ः00 बजे नैनीसैनी हवाईपट्टी पिथौरागढ़ पहुंचेंगे, प्रात 9ः05 बजे नैनीसैनी से कार द्वारा प्रस्थान डीआरडीओ गेस्ट हाउस को करेंगे।

तत्पश्चात् प्रातः 9ः30 बजे डीआरडीओ गेस्ट हाउस से कार द्वारा प्रस्थान कर, 9ः45 बजे राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ विभाग कार्यालय पिथौरागढ़ पहुंचकर, 9ः45 से 10ः00 बजे तक राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के कार्यकर्ताओं से भेंटकर, वहां से मेडिकल काॅलेज पिथौरागढ़ को प्रस्थान करेंगे, प्रातः 10ः10 बजे मेडिकल काॅलेज पहुंचकर वहाॅ 10ः10 बजे से 10ः50 बजे तक मेडिकल काॅलेज एवं बेस चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

10ः50 बजे मेडिकल काॅलेज से प्रस्थान कर 11ः00 बजे भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में पहुंचकर वहां आयोजित जिला कार्य समिति की बैठक में 11ः00 बजे से अपरान्ह् 13ः45 बजे तक प्रतिभाग करेंगे, तदोपरान्त् मुख्यमंत्री अपरान्ह 13ः50 बजे से प्रेसवार्ता करेंगे, अपरान्ह् 14ः30 बजे 14ः40 बजे एवरेस्ट विजेता मनीष कसन्याल का अभिनन्दन कर, अपरान्ह् 14ः40 बजे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय से प्रस्थान कर अपरान्ह् 14ः50 बजे लोनिवि निरीक्षण भवन पिथौरागढ़ में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास/लोकापर्ण करेंगे, अपरान्ह् 15ः10 बजे 16ः00 बजे तक विभिन्न जनप्रतिनिधियों,संगठनों के साथ बैठक आदि कर अपरान्ह् 16ः00 बजे लोनिवि निरीक्षण भवन से प्रस्थान कर 16ः10 बजे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे व वहां 16ः10 से 17ः00 बजे तक भाजपा पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं से भेंट कर, 17ः00 बजे भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय से प्रस्थान कर 17ः10 बजे विकास भवन पहुंचकर 19ः30 बजे तक विभिन्न विकास कार्यों की जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर, रात्रि 20ः30 बजे विकास भवन सभागाार से प्रस्थान डीआरडीओ गेस्ट हाउस को कर रात्रि विश्राम वही करेंगे।

amazonsell

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!