Site icon Lovedevbhoomi

रैली निकालकर की बद्रीनाथ यात्रा शुरू होनी की मांग

हाईकोर्ट ने बद्रीनाथ मंदिर को खोलने पर रोक लगा रखी है बद्रीनाथ धाम की यात्रा शुरू करने के लिए व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने  में बद्रीनाथ रैली निकाली साकेत तिराहे से नगर पंचायत तक रैली निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई थी। बीते दिन बदरीश संघर्ष समिति के नेतृत्व में व्यापार सभा, नवयुवक मंगल दल और स्थानीय लोग साकेत तिराहे पर एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोगों ने कहा कि जब सरकार ने सभी पर्यटक स्थल खोल दिए हैं तो चारधाम यात्रा पर पाबंदी क्यों लगा रखी है।

बेरीनाग अल्मोडा मोटर मार्ग राईआगर के पास रहा 1 घंटे तक बंद

व्यापार सभा के अध्यक्ष विनोद नवानी ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द चारों धाम यात्रा के लिए खोलें जाए। ऐसा न होने पर आंदोलन किया जाएगा। एक महीने पहले केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के बाद सभी जगह पर्यटन स्थलों को खोल दिया गया है। वंही धाम से 20 किमी पहले विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी को भी पर्यटकों के लिए खोला जा चुका है लेकिन आज भी चारधाम यात्रा बंद है। बदरीनाथ और जोशीमठ के स्थानीय लोगों और व्यवसायियों ने कहा कि बीते  साल से लगातार यात्रा बंद होने के कारण व्यापार ठप पड़े हैं। ऐसे में सरकार को बिजली और पानी के बिलों के साथ टैक्स माफ करना चाहिए, जिससे लोगों को कुछ राहत मिल सके।

बेरीनाग: कारगिल दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजली

Exit mobile version