Site icon Lovedevbhoomi

देवस्थानम बोर्ड भंग करने पर पीएम मोदी को तीर्थ पुरोहित ने खून से लिखकर भेजा पत्र,

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में  देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर तीर्थपुरोहितों ने आंदोलन तेज कर दिया है। केदारनाथ में बड़ी संख्या में तीर्थपुरोहितों ने धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं अखिल भारतीय तीर्थपुरोहित युवा महासभा के उपाध्यक्ष एवं केदारनाथ तीर्थपुरोहित आचार्य संतोष त्रिवेदी ने प्रधानमंत्री को खून से लिखा पत्र भेजा। इस दौरान उन्होंने तीर्थपुरोहितों के हितों की रक्षा के लिए शीघ्र देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांग की। आचार्य संतोष त्रिवेदी ने कहा कि बीते दो सालों से उत्तराखंड के चारों धामों में देवस्थानम बोर्ड का विरोध चल रहा है किंतु राज्य सरकार मौन बैठी है।

पिथौरागढ़: निर्माण कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी: डीएम

उसे इस आंदोलन से कोई लेना देना नहीं है।  तीर्थपुरोहितों से कोई वार्ता नहीं की जा रही है। इसी के विरोध में केदारनाथ में बुधवार को अपने आंदोलन को उग्र करते हुए प्रधानमंत्री को खून से लिखा पत्र भेजा गया। कहा कि सनातन धर्म की पौराणिक परंपराओं के साथ छेड़छाड़ किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बोर्ड के खिलाफ तीर्थ-पुरोहितों ने आंदोलन तेज करने की भी चेतावनी दी है। कहा कि बोर्ड को भंग करने के लिए प्रदेशभर के तीर्थ-पुरोहित सीएम आवास कूच कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।

उत्तराखंड: बदरीनाथ में बनेगा बाईपास मार्ग, चीन सीमा तक सुरक्षाबलों की आवाजाही होगी आसान

Exit mobile version