Site icon Lovedevbhoomi

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न

आगामी 14 अक्टूबर को राष्ट्ीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियेां को लेकर आज जिलाधिकारी डा. आशीष चैहान की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय कृमि दिवस के सफल आयोजन को लेकर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। इस दौरान सीएमओ डा. एचएस हयांकी ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर एक से 19 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों, विद्यालयों उच्च शिक्षक संस्थानों में कृमि मुक्ति दवा खिलाई जाएगी।

बताया कि जनपद में एक लाख 27 हजार सात सौ 71 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान उन्होंने अन्य आवश्यक जानकारियां भी दी। बैठक मे जिला शिक्षाधिकारी डीसी सती, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय गौरव, आरबीएसके प्रबंधक राजेंद्र रावत आदि मौजूद थे।

Exit mobile version